डीएम ने सिमौनी धाम ने किया तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

0
62

अवधनामा संवाददाता

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने आज तीन दिवसीय पौराणिक सिमौनी बाबा मेले में विभिन्न विभागों के द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ कर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिमौनी धाम मेला स्थल का अवलोकन करते हुए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, (नाबार्ड) कृषि विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी, सूचना एवं जनसंम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रदर्शनी, सांइस विजन के अन्तर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए मेले में प्रदर्शित किये गये उत्पादों एवं कृषि विभाग के द्वारा बर्मी कम्पोस्ट तथा प्राकृतिक खेती किये जाने हेतु अधिक से अधिक कृषकों को जागरूक किये जाने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत आयोजित प्रदर्शनी (शजर पत्थर), उ0प्र0 नेडा (सौर्यऊर्जा) तथा राजकीय फल संरक्षण उ0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का अवलोकन करते हुए ग्रामीण स्तर पर तैयार किये गये इन स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बिक्री में सहायता प्रदान करने एवं उत्पादकों को और प्रोत्साहित किये जाने के निर्देश दिये, जिससे कि उनको लाभ प्राप्त हो और वह अपना जीविकोपार्जन बेहतर रूप से कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पौराणिक सिमौनीधाम मेेला में विभिन्न विभागों के द्वारा 15 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 2022 तक विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के स्टाल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की आम-जन-मानस को जानकारी दी जा रही है, इसका मेले में आने वाले अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। मेला परिसर में गरीब लाभार्थियों के लिए 05 लाख तक निःशुल्क चिकित्सा हेतु आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाये जाने की भी व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग, पशु पालन, लघु सिंचाई, उद्यान, मत्स्य आदि अन्य विभागों की प्रदर्शनियोें का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी बबेरू एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here