अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। जनपद के किसी कौने में अब कच्ची अवैध शराब का निर्माण और बिक्री पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। साथ ही अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर ओवर रेट बिक्री की शिकायतों पर भी प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जायेगा। यह बात गुरूवार को एक संक्षिप्त मुलाकात के दौरान जिला आबकारी अधिकारी विजय सिद्धांत ने कही। उन्होंने बताया कि उनकी जिला आबकारी अधिकारी के रूप में यह पांचवीं तैनाती है। इसके पहले वह मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के आबकारी अधिकारी कार्यलय में तैनात रहे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में अवैध कच्ची शराब को कुटीर उद्योग के रूप में बढ़ावा दे रहे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार से कच्ची शराब के काले कारोबार को बढ़ावा नहीं दिया जायेगा। आबकारी अधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले शासन को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त कराना है।