नगर पंचायत मथौली में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत सात परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। देश का विकास गांव की गलियों से होता हुआ शहरों तक पहुंचता है तथा अच्छी सड़क ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आधार है। मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र के सभी गांव-गलियों में पक्की सड़कें हों। सरकार ने ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र तक जो विकास का सांचा खींचा है, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। नगर पंचायत मथौली में जो भी विकास के लिए प्रस्ताव आएगा, उसे सरकार द्वारा स्वीकृति दिलाई जाएगी।
उक्त बातें गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर 12 राजेन्द्र प्रसाद नगर में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत सीसी रोड व नाली का शिलान्यास करने के दौरान रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड ने उक्त बातें कहा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। कोई भी गांव, नगर विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे। इसके लिए सभी गांवों में पक्की सड़क, बिजली, पेयजल, नाली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगा हूं। इस मौके पर कुल सात वार्डो में 15689485 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण कार्यो का विधायक द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह, दिनेश राव, जेई कृष्ण कुमार मद्धेशिया, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, कृष्ण मणि त्रिपाठी, उग्रसेन राव, संतोष राव, रणधीर उर्फ बुल्लू राव, धनंजय पांडेय, मारकंडे पांडेय, रावीन सिंह, प्रिंस जायसवाल, आकाश जायसवाल, कुँवर आकाश सिंह, बबलू शर्मा, मिंटू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
1- मथौली नगर पंचायत के हरैया में स्थित प्राथमिक विद्यालय का मरम्मत, शौचालय व बाउंड्री का निर्माण कार्य…जिसकी लागत- 1983451 रुपये
2- वार्ड नंबर 3 चन्द्रशेखर आजाद नगर मथौली बाजार में सुनील पांडेय के घर से छेदी साहनी के घर तक सीसी रोड व भूमिगत नाली निर्माण कार्य…लागत- 762905
3- वार्ड नंबर 7 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में छोटेलाल प्रसाद के घर से हरि ईश्वर प्रसाद के घर होते हुए श्याम सुंदर के घर तक सीसी रोड व भूमिगत नाली निर्माण कार्य लागत- 2250936
4- वार्ड नम्बर 12 डॉ राजेन्द्र प्रसाद नगर लोहेपार बाबू टोला में हिरमती माई के स्थान से अखिलेश राव के घर होते हुए सुबाष सिंह के खेत तक सीसी रोड व भूमिगत नाली निर्माण कार्य लागत- 1716730
5- वार्ड नंबर 7 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मथौली बाजार में रामधनि सिंह के घर से नरेश रुंगटा के खेत तक सीसी रोड व भूमिगत नाली निर्माण कार्य….लागत 2250936
6- वार्ड नंबर न अटल विहारी वाजपेयी नगर में पुलिया फरदहां घाट जाने वाली मार्ग का सीसी रोड निर्माण कार्य- लागत- 3148282
7- वार्ड नंबर 12 डॉ राजेन्द्र प्रसाद नगर लोहेपार में नहर रोड के पास जूनियर हाईस्कूल के पास से रामबलवान राव के घर तक नहर पटरी पर सीसी रोड निर्माण कार्य- लागत- 3576245