छपरा में जहरीली शराब से हाहाकार,21 की मौत

0
138

छपरा। छपरा के सारण में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है। 5 लोगों की मंगलवार देर रात हुई थी। 16 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में 14 लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग कौन है, पुलिस ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है।
बताया जा रहा है कि मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी। जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था। 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ने 20-20 रुपए में देसी शराब के पाउच खरीदकर पीए थे।
सभी लोग 1 किलोमीटर के दायरे में आसपास रहते हैं। डोयला इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनती और बिकती है। प्रशासन की ओर से शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि सभी ने शराब पी थी। इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। थोड़ी देर में आंखों से दिखाई देना बंद हो गया।
जहरीली शराब से मौत पर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार का अजीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में भी कानून बनते थे,तब भी कानून टूटता था। अंग्रेजों ने भी कानून बनाया, लेकिन इसके बाद भी रेप और हत्या हो रही है ना। शराबबंदी भी वैसे ही है। शराब बिक रही है तो पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। शराब से मौत तो दूसरे राज्यों में भी हो रही है।
शराब पीने के बाद बिगड़ी तबीयत
परिवार ने बताया कि सभी ने शराब पी थी। जैसे ही घर लौटे तो कुछ देर बाद तबीयत बिगडऩे लगी। अचानक से तेज बुखार चढ़ गया। उल्टियां होने लगीं। पेट दर्द की शिकायत होने लगी। अस्पताल ले जाने के दौरान ही मंगलवार को 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। बाकी की इलाज के दौरान मौत हुई है।
1. विचेन्द्र राय पिता नर्सिंग राय 2. हरेंद्र राम पिता गणेश राम 3. रामजी साह पिता गोपाल साह 4. अमित रंजन पिता दीजेंद्र सिन्हा 5. संजय सिंह पिता वकील सिंह 6. कुणाल सिंह पिता यदु सिंह 7. मुकेश शर्मा पिता बच्चा शर्मा 8. मंगल राय पिता गुलराज राय, मशरख 9. अजय गिरी 35 पिता सूरज गिरी 10. भरत राम पिता मोहन राम 11. मनोज राम पिता लालबाबू राम 12.मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक 13.नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन, मशरक 14.रमेश राम,पिता कन्हैया राम,मशरक 15.चन्द्रमा राम,पिता हेमराज राम,मशरक 16.विक्की महतो,पिता सुरेश महतो, मढ़ौरा 17.गोविंद राय,घिनावन राय,पचखंडा,मशरख, 18.ललन राम, पिता करीमन राम, मशरख 19.प्रेमचंद साह, पिता मुनिलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर 20.दिनेश ठाकुर, पिता अशर्फी ठाकुर, महुली इसुआपुर 21.सीताराम राय पिता- सिपाही राय, बहरौली, मशरख
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, छावनी बना सदर अस्पताल
लोगों की माने तो मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। जहरीली शराब की भनक प्रशासन को लगते ही सदर अस्पताल छावनी में तब्दील हो गया। देर रात तक पुलिसकर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी भाग-दौड़ करते देखे गए। हालांकि, जहरीली शराब के सेवन पर कुछ भी बोलने से कतराते रहे हैं।
शवों का पोस्टमार्टम कराएगा प्रशासन
इस घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। वहीं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मढौरा डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लगे हुए हैं। पुलिस और अन्य पदाधिकारी इलाके में जाकर अन्य बीमार लोगों की तलाश कर रहे हैं। विपक्षी बीजेपी कल जहरीली शराब मामले छपरा जाएगी। विधानसभा के कार्यवाही के दौरान ही बीजेपी पीडि़त परिवार से मिलने छपरा जा सकती।
इनमें अमित रंजन के उपचार चलने की सूचना के बाद जिला पुलिस बल छपरा सदर अस्पताल पहुंचा। वहां उपचार के क्रम में अमित रंजन की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। ताकि मौत का कारण पता चल सके।
गिरिराज बोले बिहार में शराब भगवान की तरह है
गिरिराज सिंह बोले शराब से रोज मौत हो रही है। नीतीश कुमार अपनी जिद पर पड़े हैं। बिहार में शराब भगवान की तरह हो गई। जैसे भगवान दिखते नहीं लेकिन सब जगह है। वैसे ही बिहार में शराबबंदी है, लेकिन सब जगह मिलती है। नीतीश कुमार के अंडर में ही बिहार में शराब बिक रही है। नीतीश को लगता है कि ये बीजेपी ने कराया है तो कार्रवाई करें। कौन मना कर रहे है।
विधानसभा में हंगामे पर नीतीश हुए आगबबूला
छपरा में जहरीली शराब से मौत को लेकर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हो रहा है। लोगों की मौत के लिए बीजेपी ने नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। सदन के अंदर और बाहर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। सदन में विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगबबूला हो गए। गुस्से में उन्होंने बीजेपी विधायकों की ओर इशारा कर कहा कि क्या हो गया। ए, चुप हो जाओ। पूरी रिपोर्ट पडऩे के लिए यहां क्लिक करिए
छपरा में 4 महीने पहले ही जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हुई थी…
छपरा के एक गांव में पूजा के बाद लोगों ने छककर देसी शराब पी। पीने के बाद जब घर गए तो उन्हें उल्टियां होने लगी। आंख से कम दिखने लगा। एक के बाद एक शराब पीने वालों की तबीयत खराब हुई और पूरे गांव में कोहराम मच गया। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार रात से शुरू हुआ मौत का सिलसिला शुक्रवार को जारी रहा। तीन दिन में 11 लोगों के अलावा 35 लोगों की हालत गंभीर है। वहीं 15 लोग अपनी आंखों की रौशनी खो चुके हैं। सभी मृतक मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत स्थित भाथा नोनिया टोली के हैं। पूरी रिपोर्ट पढऩे के लिए यहां क्लिक करिए

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here