अवधनामा संवाददाता
करमा/,सोनभद्र जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत महिलाओं एवम बच्चो के प्रति अपराधो के विषय में महत्वपूर्ण कानून के बारे में जानकारी हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करमा विकासखंड के हंसवाहिनी इण्टर कालेज परिसर में मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमे जिला बाल संरक्षण ईकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बाल अधिकार, बाल यौन शोषण,लैंगिक उत्पीड़न (पॉक्सो एक्ट) व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड -19 व सामान्य एवम स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा दहेज उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न से संबंधित समस्त कानून व अधिकारों के बारे में बताकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया ।जिला बाल संरक्षण इकाई से ओoआरo डब्ल्यूo शेषामणि दुबे द्वारा बाल विवाह अधिनियम ,बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम बाल भिक्षावृत्ति आदि के बारे में बताने के साथ ही सभी टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर,1090 ,112,1098, 181 वन स्टॉप सेंटर आदि की जानकारी दी गई साथ ही साथ तत्काल मौके पर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से 07 बच्चो को लाभान्वित कराया गया।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र , शिक्षक शिक्षिका व छात्र, छात्राएं एवम संबंधित थाने के लोग उपस्थित रहे।