अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ तीन दिन पहले गायब हुई युवती का शव मध्यप्रदेश के सतना जिले के बरौंधा के निकट जंगलों में मिला है जिससे कोतवाली पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लग रहे हैं।वहीं सतना जिले की बरौंधा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरौंदा निवासी रमेश प्रजापति की इक्कीस वर्षीय पुत्री आरती का कस्बे के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।जबकि मृतका आरती दिल्ली एनसीआर में किसी कम्पनी में नौकरी करती थी और बीते तीन दिन पहले ही आई थी।
बताते चलें कि छुट्टी पर आने के बाद आरती अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई थी जिसको लेकर परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन बालिग युवती और नौकरी पेशा होने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।जबकि मंगलवार देररात युवती का शव सतना जिले में जंगल में मिलने की सूचना से हडकंप मच गया।वहीं कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती हरियाणा में नौकरी करती थी और बीते दो दिन पहले अपने प्रेमी से मिलने आई थी और उसके साथ स्वेच्छा से गई थी जबकि गुमशुदगी की बात नहीं है।और सतना के बाद वह जंगल में चले गए थे और वहीं पर उसके प्रेमी ने किसी दूसरे युवक की फोटो देख ली जिस बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था और युवक ने युवती की हत्या कर दी।युवक कस्बे का निवासी हैं लेकिन पुलिस ने नाम बताने से इनकार किया है।जबकि क्षेत्राधिकारी मौदहा ने सतना जिले की बरौंधा थाना पुलिस के हवाले से बताया कि 11दिसंबर को पहउआ निवासी रामनिरंजन यादव ने किसी युवती का शव पडा होने की पुलिस को सूचना दी जिसपर पहुंची पुलिस ने शव के पास पडे मोबाइल फोन के माध्यम से युवती की पहचान आरती निवासी फत्तेपुर के रूप में की और परिजनों को सूचना देने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया और अगले दिन 12 दिसंबर को बरौंधा थाने में धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज कर तत्काल प्रभाव से छापेमारी कर 13 दिसंबर को मौदहा के मोहल्ला फत्तेपुर से आरोपी प्रमोद साहू पुत्र कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही सतना जिले की बरौंधा थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।