ग्रेडपे व प्रमोशन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओं कार्यालय भरी हुंकार

0
92

अवधनामा संवाददाता

एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहे स्वास्थ्य कर्मी

कुशीनगर। उ०प्र० बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन एवं मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ जनपद कुशीनगर द्वारा प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर के प्रांगण में ध्रुव कुमार शर्मा बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन जनपद शाखा कुशीनगर एवं ममता मिश्रा अध्यक्ष मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ कुशीनगर की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर विभिन्न मांगों का ज्ञापन एडिशनल सीएमओ आरडी कुशवाहा को सौंप जल्द से जल्द मांगे पूरी करने को कहा।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जिले भर से हेल्थ वर्कर सीएमओ कार्यलय पहुंचे जहां अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी। इनकी मागों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता पु०/महिला जो दिसम्बर 2011 के बाद जिनकी नियुक्ति हुई है उनका ग्रेड पे 2000 रु० हैं जबकि दिसम्बर 2011 के पूर्व नियुक्त कार्मिकों का वेतनमान 2800 ग्रेडपे है। इस तरह एक ही पद पर दो वेतन मान है, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष एवं महिला का प्रमोशन काफी दिनों से नही हो रहा है जिसके कारण स्वास्थ्य कार्यकत्री महिला जो सेवानिवृत्ति के करीब है उनका भी प्रमोशन न होने के कारण मूलपद स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर ही सेवानिवृत्ति हो रही हैं। संगठन का मांग है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला का स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महिला पर प्रमोशन करने के बाद डी०एच०वी० एवं पी एच०एन० एवं ट्यूटर के पदो पर किया जाए एवं स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता पु० से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पु० के बाद स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पदों पर किया जाय, स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला एवं पुरुष से अवकाश के दिनों में कार्य व कराया जाय, यदि अवकाश के दिनों में कार्य कराया जाये तो उसके स्थान पर प्रतिकर अवकाश दिया जाय, स्वास्थ्य कार्यकत्री महिला से केवल उनका मूल कार्य ही कराया जाये एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला का पर्यवेक्षण का कार्य पर्यवेक्षक महिला से ही कराया जाय व स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला एवं पुरुष के सेवा नियमावली में संसोधन कर पूर्व की भांति प्रमोशन करने के उपरान्त प्रशिक्षण कराया जाय जिससे विभाग में रिक्त पदों को भरा जाय आदि मांगे थी। संगठन के जिलाध्यक्ष ध्रव शर्मा ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन एडिशन सीएमओ डॉ0 आरडी कुशवाहा को सौंपा। इस मौके ओर ध्रुव कुमार-धर्मा अध्यक्ष, अरुन कुमार सिंह उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश रावत मंत्री, श्री वीरेंद्र दीक्षित संरक्षक, विश्राम राव, राकेश मद्धेशिया, सुमित श्रीवास्तव, विनोद शाह, विकास सिंह, चन्द्रप्रकाश, आदित्य प्रताप, आशुतोष दुबे सहित तमाम हेल्थ वर्कर मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here