इंडिया आईटीएमई 2022 की औपचारिक शुरुआत हुई टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और नॉलेज का डेस्टिनेशन

0
9600

 

नोएडा: टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और नॉलेज डिस्ट्रिब्यूशन के एक प्रमुख डेस्टिनेशन इंडिया आईटीएमई सोसाइटी की पेशकश इंडिया आईटीएमई 2022 फिर लौट आया है। इसका लेटेस्ट संस्करण प्रदर्शकों, विजिटर्स और छात्रों के लिए विशेष रूप से कई अनूठी और दिलचस्प गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मेगा इवेंट आईईएमएल, ग्रेटर नोएडा, भारत में आठ से 13 दिसंबर तक आयोजित होगी, जिसकी आधिकारिक शुरुआत आज हुई है।

इंडिया आईटीएमई सोसायटी के चेयरमैन श्री एस. हरिशंकर ने आज आईटीएमई 2022 का शुभारंभ किया

इंडिया आईटीएमई सोसाइटी के अध्यक्ष श्री एस हरिशंकर ने कहा, “इंडिया आईटीएमई 2022 का आज पहला दिन है और हम इसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी देखकर बहुत खुश और उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि आज बड़ी संख्या में विजिटर आएंगे। यह वाकई में हमारे लिए एक बड़ा दिन है, क्योंकि हमारा मानना है कि यह एक्सपो भारतीय टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री की एक ऊंची छलांग है। वाकई में इस तरह का मेगा इवेंट आयोजित कर पाना एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा हमें आज तक जिस बात ने प्रेरित किया है, वह हमारा मिशन और विजन, जिसके तहत हम भविष्य की संभावनाओं और समाधानों को एक साथ एक छत के नीचे लाना चाहते हैं। इंडिया आईटीएमई जमीनी स्तर पर “मेक इन इंडिया” में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।”
इंडिया आईटीएमई एक बिजनेस इवेंट है जहां टेक्सटाइल इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, ट्रेड प्रमोशन विभाग और रिसर्च संस्थानों के 22 चैप्टर के प्रतिनिधि एक साथ नेटवर्क बनाने, नई संभावनाओं को तलाशने और आपस में मेलजोल बढ़ाने आते हैं। यह एकमात्र ऐसा मंच है जहां टेक्सटाइल इंडस्ट्री के सभी प्रमुख कंपनियां, साथ ही वित्तीय संस्थान, बड़े फैसले लेने वाले और सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं, जिससे यह ग्लोबल टेक्सटाइल इंडस्ट्री को प्रभावी और पेशेवर ढंग से लॉन्च करने के लिए सबसे बड़ा और उपयुक्त स्थान बनाते हैं।

मेन्जेल, द गौर और बजाज इंडस्ट्रीज जैसे विभिन्न प्रदर्शकों द्वारा कई उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे।

लाइव प्रदर्शनीः मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा के बुनकरों से मिलने का मौका भी मिलेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here