स्थानीय निवासियों व व्यापारियों ने खुद की सफाई,ईओ से हुई शिकायत
ईओ ने कहाकि वह सिचाई विभाग को देंगे नोटिस
किशनी/मैनपुरी।नगर से निकल रहे माइनर की सफाई में जमकर लापरवाही की गई।माइनर में सफाई के नाम पर एक बार फिर हुई खानापूर्ति कर कार्य पूर्ण दिखा दिया गया।विरोध से बचने के लिये देर रात तक सफाई कराई जाती रही।सड़कों पर कीचड़ फैलने से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।
शनिवार की देर रात्रि सिंचाई विभाग के जेई अवनीत मिश्रा ने रात में माइनर की सफाई जेसीबी से कराई गयी। सफाई में सड़कों पर कीचड़ बुरी तरह ट्रैक्टर चालकों ने फैला दिया।स्थानीय निवासियों ने सुबह बमुश्किल कीचड़ खुद मेहनत कर साफ किया।ट्रैक्टरों में ट्राली का पीछे का गेट बन्द न करने से नगर की मुख्य सड़कों पर कचड़ा फैल गया।जिसे व्यापारियों ने अपनी दुकानों के सामने से खुद हटाया।व्यापारियों में हुई इस सफाई के बाद सड़कों पर फैले कीचड़ को मेहनत करके हटा तो दिया लेकिन सिचाई विभाग को बहुत कोसा।इसके बाद इस मामले की जानकारी ईओ अभयरंजन को दे दी। इस बारे में नगर पंचायत के ईओ अभय रंजन ने बताया इस प्रकार की सफाई से सड़कों की हो रही दुर्दशा के मामले में वह सिंचाई विभाग को नोटिस देंगे ताकि इस तरीके की पुनरावृत्ति न हो।