अवधनामा संवाददाता
रामकोला विधान सभा क्षेत्र के मथौली में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्षो को एकजुटता पर दिया जोर
कुशीनगर। बीजेपी ने देश-प्रदेश के पूरे राजनीतिक वातावरण को प्रदूषित कर दिया है। समाज में नफरत और समाज को बांटने वाली ताकतों ने लोकतांत्रिक मूल्यों का अपहरण करने की कुचेष्टा की है। सपा की सरकार में विकास के जो भी कार्य और योजनाएं प्रारम्भ हुई थी, उनको भाजपा ने बर्बाद कर दिया है और उनका नाम बदल कर अपने नाम की तख्ती लगा रही है।
उक्त बातें रामकोला विधान सभा क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत मथौली बाजार के राधिका देवी इंटर कालेज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की निष्ठा भारत के संविधान में नहीं है। समाजवादी पार्टी गांधी, लोहिया एवं अम्बेडकर की विचारधारा पर चलकर लोकतंत्र, और संविधान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सपा धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय के लिए निरन्तर आवाज उठाती है और पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, वंचितों के लिए विशेष अवसर के सिद्धांत की सुरक्षा के प्रति संकल्पित हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी रामअवध यादव ने कहा कि सम्मेलन का मकसद कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और बूथों को मजबूत करना है। कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में कार्यकर्ता बिना जाति भेदभाव चुनाव में जुट जाएं। किसान, गरीब व आम आदमी के लिए सपा ने हमेशा से ही लड़ाई लड़ी है। पूर्व विधायक डॉ पूर्णमासी देहाती ने कहा कि मौजूदा सरकार में हर वर्ग परेशान है। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी एकजुट होकर कार्य करें। सम्मेलन को निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ मनोज यादव विजेंद्र पाल, परवेज आलम, शैलेन्द्र सिंह, घनश्याम यादव सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्य्रकम का संचालन शिक्षक रमेश चंद्र यादव ने किया जबकि अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रीत यादव ने किया। सम्मेलन का आयोजक राकेश उर्फ भोला यादव ने सम्मेलन में आये सभी नेता, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामनेति उर्फ छठ्ठू यादव, ब्लॉक प्रमुख रामकोला लक्ष्मण सिंह, रामसूरत यादव, बृजेश यादव, धमारी यादव, नसरुद्दीन अंसारी, वरुण शर्मा, सोनू यादव, आनन्द जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कप्तानगंज चीनी मिल चलवा दो, पर्चा वापस ले लेंगे
कार्यकर्ता सम्मेलन में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा की सरकार कप्तानगंज चीनी मिल चलवा दे और किसानों का 44 करोड़ बकाया दे तो मथौली और कप्तानगंज से सपा के प्रत्याशी का पर्चा वापस करा लिया जायेगा। लेकिन भाजपा की सरकार में ही चीनी मिल बन्द हो जाना किसानों का बकाया भुगतान न होना और वर्तमान समय में गन्ना मूल्य न बढ़ाना ये सरकार की तानाशाही रवैया है।