अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। संसद में श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ क्षेत्र को लेकर सांसद हाजी फजलुर्रहमान द्वारा मुद्दा उठाये जाने पर जैन समाज के लोगों ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि पवित्र तीर्थ स्थल के प्रति अपनी भावना व्यक्त किए जाने को लेकर जैन समाज का उनका आभारी रहेगा।
जैन समाज के शिष्टमंडल ने विपिन जैन के नेतृत्व में सांसद हाजी फजलुर्रहमान का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ क्षेत्र को लेकर उनके द्वारा संसद में उठाई गई आवाज के लिए उनका शाल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर, अभिनंदन किया गया है। शिष्टमंडल नें सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जैन समाज के पवित्रतम तीर्थ स्थल के लिए संसद में जो आवाज उठाई है, उसके लिए जैन समाज हमेशा आभारी रहेगा। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भी भविष्य में किसी भी प्रकार के कार्य के लिए जैन समाज को आश्वस्त किया तथा वायदा किया कि श्री सम्मेद शिखरजी पर्वत अधिसूचना को लेकर जैन समाज की भावनाओं से अवगत कराने के लिए उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से भी भेंट कर अपना पक्ष रखेगा। शिष्टमंडल में विपिन जैन, प्रमोद जैन, राजकुमार जैन, अमरीश जैन, रोहित जैन, दीपक जैन, नितिन जैन, मुकेश जैन, अमित जैन बॉबी, अजय जैन, वंश जैन, विनीत जैन, अनुपम जैन, आयुष जैन, विनय जैन बिन्नी, अनिल जैन सीए, विपिन जैन आदि मौजूद रहे।