अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 208 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
कस्बा सरसावा के डीसी जैन इण्टर कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन थानाध्यक्ष योगेश शर्मा, सी.एच.सी. प्रभारी डॉ राजेश शर्मा, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत नागरिक मौलिक अधिकार मंच के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सिविल डिफेंस के प्रभागीय वार्डन देशबंधु शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। रक्तदान शिविर में हंगरी क्लब और श्री खाटू श्याम परिवार सरसावा के सदस्यो द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 208 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।
सरसावा थानाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि एक रक्तदान से हम चार जिन्दगी को बचा सकते है इसलिए हर स्वस्थ इंसान को नियमित रक्तदान करते रहना चाहिए। शिविर संयोजक सलमान राव और उदयवीर सिंह ने बताया कि हम समय-समय पर कस्बे में रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते है, जिससे पूरे सालभर सरसावा और आस-पास क्षेत्र के अनेक मरीजों की इसी रक्तदान से मदद की जाती है। किसी भी इमरजेंसी के समय भी एफबीडी संस्था द्वारा रक्त, प्लेटलेट, प्लाज्मा समय रहते उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई जाती है। रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। दिल से संबंधी बीमारी के साथ-साथ शरीर में अन्य पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को रक्तदान करके दूर किया जा सकता है। रक्तदान करने वालो में श्याम परिवार, हंगरी क्लब, हसीन, सादिक, राजा, अजय, कफील, फिरोज, शिवांश, धीरज, रवि, नवीन, प्रवीन, सोनू, पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।