अपराध नियंत्रण में आमजन का सहयोग जरूरी-राजेन्द्र
अवधनामा संवाददाता
तरयासुजान, कुशीनगर। तरयासुजान थाने की पुलिस ने अनूठी पहल उठाते हुए पुलिस का सहयोग करने के उद्देश्य से बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सिसवा नहर बाजार में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस की अपील पर इस बाजार में बीस कैमरे लगवाने वाले व्यापारियों को सम्मानित कर पुलिस प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया है।
बताते चले की कैमरा लग जाने से कानून व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी,चौराहे एवं आसपास होने वाली अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसी जाएगी। आसपास कहीं घटनाएं होती हैं तो कम समय में अपराधियों की पहचान हो जाएगी और अपराधी आसानी से पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे।प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह ने इस संवाददाता से बात चीत के क्रम में कहा की मात्र एक सप्ताह के अंदर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी प्रमुख कस्बे सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित हो जायेगे, मेरे द्वारा एडीजी जोन अखिल कुमार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र की मुहिम को अमली जमा पहनाने के कड़ी आज सिसवा नहर बाजार में बीस कैमरे सहयोग से लगाए गए,मेरा प्रयास यह भी रहेगा की गांव में रहने वाले जागरूक लोग भी इस अभियान में आगे आवे,और इस मुहिम को मुकाम दे। उन्होंने कहा कि प्रभावी पुलिसिंग व अपराधों पर नियंत्रण के लिए आमजन का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। थाना क्षेत्र के व्यापारी व आमजन ने समय-समय पर पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है। उसी की बदौलत कई वारदातों का खुलासा करने में पुलिस सफल रही हैं।
बहरहाल एडीजी गोरखपुर के निर्देशों को शत प्रतिशत जमीनी धरातल पर उतरने के आतुर निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह,का प्रयास से आपरेशन त्रिनेत्र का करवा ।आमजनो के सहयोग से प्रगति पर है।