आम आदमी पार्टी को प्राप्त हुआ राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

0
41

अवधनामा संवाददाता

कचहरी परिसर में मिष्ठान वितरण किया

ललितपुर। आम आदमी पार्टी ने आप को दिल्ली के एमसीडी चुनाव में ऐतिहासिक जीत हांसिल करने और राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा हांसिल करने पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. के नेतृत्व में कचहरी परिसर में लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया। आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा हांसिल होने पर पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये जुलूस भी निकाला। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि पार्टी द्वारा दिल्ली में सरकार बनाने के बाद किये गये कार्यों से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया है। यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का वर्चस्व तेजी से बढ़ रहा है। पार्टी की नीतियां लोगों को समझ भी आ रहीं हैं और यह पार्टी दिल्ली के अभूतपूर्व विकास का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। जिला महासचिव अनूप ताम्रकार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विकास कार्यों को धरातल पर उतारा, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी सरकार बनाकर लोगों को बेहतर नीतियां और आर्थिक बोझ से निजात दिलाने में सफलता हांसिल की है। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी कोई क्षेत्रीय राजनैतिक दल नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय पार्टी है। इस दौरान पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को व अन्य लोगों को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर बुन्देलखण्ड प्रान्त अध्यक्ष विवेक जैन, जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., महासचिव अनूप ताम्रकार, मंत्री रमेश झां, सचिन यादव, अमन साहू, पूनम राजा, मीना राजा, शिशुपाल यादव, रामकुमार साहू, सुशील श्रीवास्तव, राजकुमार जैन, महेन्द्र पाराशर, ए.आर.रहमान आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here