एनक्यूएएस का तीन दिवसीय मूल्यांकन शुरु

0
43

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। मान्यवर कांशीराम जिला पुरुष चिकित्सालय ललितपुर में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस ) के तीन दिवसीय असेसमेंट की शुरुआत हो गई है। सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि यह असेसमेंट राज्य सरकार की ओर से गठित दो सदस्यीय टीम कर रही है। इसमें डा.राजेश पटेल मंडलीय सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस झांसी मंडल और डा.मनीष खरे जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस जनपद झांसी शामिल हैं। एनक्यूएएस में त्रिस्तरीय असेसमेंट की व्यवस्था है। इसमें प्रथम चरण में चिकित्सालय स्तर पर इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस टीम असेसमेंट करती है। इसके बाद राज्य स्तरीय टीम चिकित्सालय का एसेसमेंट करेगी। फिर राष्ट्रीय स्तर की टीम चिकित्सालय का अंतिम असेसमेंट करेगी। इस आधार पर एनक्यूएएस की मानक चेक लिस्ट के अनुसार अंक प्रदान किए जाते हैं। हर चरण में 70 प्रतिशत अंक अर्जित करने के उपरांत ही चिकित्सालय को अगले चरण के लिए अर्हता प्राप्त होती है। एनक्यूएएस योजना की शुरुआत मुख्यत राजकीय चिकित्सालयों को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के मामले में मानक रूप से राष्ट्रीय स्तर का करने के लिए की गई थी। एनक्यूएएस प्रमाणित चिकित्सा इकाई को भारत सरकार द्वारा पुरस्कार स्वरूप धन राशि प्रदान की जाती है, जिसका प्रयोग चिकित्सालय की सेवाओं में संवर्धन तथा चिकित्सालय कर्मियों को प्रोत्साहन देने के लिए किया जाता है। क्वालिटी ऐश्योरेंस के नोडल अधिकारी डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि निर्धारित मानकों के आधार पर जिला चिकित्सालय का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है। असेसमेंट करने के लिये आई मंडलीय टीम के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र परिसर की गहनता से जांच की रही है। इस दौरान कर्मचारियों एवं अधिकारियों का साक्षात्कार लिया जाएगा तथा उनसे संबंधित विभाग के प्रश्न पूछे जाएंगे, साथ ही चिकित्सालय के विभिन्न दस्तावेजो एवं पत्रावलियों का अवलोकन किया जाएगा। इस मौके पर सीएमएस डा.राजेंद्र प्रसाद, क्वालिटी मैनेजर नंदलाल यादव व जिला प्रशासनिक एवं कार्यक्रम सहायक सौरभ खरे आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here