अवधनामा संवाददाता
बेलहरा बाराबंकी। किसान इंटर कॉलेज भगौली तीर्थ मे तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार,बीपी सिक्स समेत विभिन्न प्रकार की गांठे लगाना व गीत इत्यादि की जानकारी दी गई।
ज्ञाता हो कि फतेहपुर तहसील अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रधानाचार्य के साथ-साथ स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के द्वारा छात्र छात्राओं को स्काउट और गाइड के नियम ध्वज शिष्टाचार अनेक प्रकार की गांठे लगाना समेत गीत व अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 शैलेंद्र कुमार के साथ-साथ स्काउट मास्टर ज्ञानेश कुमार, गाइड कैप्टन प्रियंका वर्मा, मो0 अल्ताफ व विद्यालय का समस्त स्टाफ व प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।