समाज में लोगों को झंण्डा देकर दान देने के लिए प्रोत्साहित करें- कर्नल बीरेन्द्र

0
97

अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के शुभ अवसर पर आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, ले0 कर्नल बीरेन्द्र सिंह अ0प्रा0 ने पूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम सभी बढ़-चढ़कर दान दें एवं समाज में लोगों को झंण्डा देकर दान देने के लिए प्रोत्साहित करें, प्राप्त धनराशि सरकार के टव्छ। ठ।स्।छज् थ्न्छक् (वोनेवलेन्ट फण्ड) में जमा होगा, जिसका उपयोग युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों व युद्ध में अपाहिज हुए सैनिकों व उनके जरूरतमंद आश्रितों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इस अवसर पर सभी उपस्थिति पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दान दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here