मंडलायुक्त व डीएम ने चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यों के प्रगति की समीक्षा

0
54

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या।मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आयुक्त सभागार में राम जन्मभूमि मंदिर से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग राम पथ सहादतगंज से नया घाट लंबाई 12.940 किमी0 के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वय ने राम पथ के चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों भूस्वामियों से भूमि बैनामे, अनुग्रह धनराशि एवं मुआवजे के भुगतान आदि हेतु लगाई गई समस्त टीमों व संबंधित अधिकारियों से एक-एक करके प्रगति का जायजा लिया तथा उक्त कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मार्ग के कार्य में तेजी लाने हेतु 5 डिप्टी कलेक्टर्स को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी, उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रत्येक टीम में आवश्यकतानुसार पर्याप्त कर्मियों को लगाने व प्रत्येक टीम को रोजाना कम से कम 10 बैनामा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा समस्त कार्यों को 31 दिसंबर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैनामे के बाद तत्काल मकान को खाली कराने/ध्वस्तीकरण व मलवा हटाने की कार्यवाही की जाए।
इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि मार्ग के चौड़ाई की माप कहीं पर भी ज्यादा या कम न होने पाए जिससे इससे संबंधी शिकायतें अथवा मामले न आए। इस अवसर पर अधिकारी द्वय द्वारा उक्त कार्य से जुड़े सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर समस्त कार्यों को गति देने तथा अपेक्षित समय के अंतर्गत समस्त कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त ने आगामी बैठकों में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को भी रहने के निर्देश दिए इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर, एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here