सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा का हुआ कायाकल्प एक्सटर्नल असेसमेंट

0
191

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा का एक्सटर्नल असेसमेंट राज्य स्तर से गठित टीम द्वारा किया गया। टीम ने स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा में मरीजों को दी जा रही सेवाओं को परखा। सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि कानपुर से एक टीम स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा का एक्सटर्नल असेसमेंट करने के लिए आई है। असेसर टीम डा.सुरेंद्र प्रताप सिंह डिवीजनल कन्सल्टेंट क्वालिटी ऐश्योरेंस कानपुर, डा.आरिफ बेग जिला कन्सल्टेट क्वालिटी ऐश्योरेंस कानपुर नगर, दुर्गेश मिश्रा एनजीओ महावीर शिक्षण संस्थान कानपुर द्वारा निर्धारित 08 चेक बिन्दुओं पर चेक किया गया। इस दौरान टीम के समक्ष जो भी कमियां पाई जाती है उन कमियों को दूर किया जाएगा। टीम को लेबर रूम में सब कुछ ठीक मिला। इस पर स्टाफ नर्स को और बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। टीम द्वारा रिपोर्ट राज्य स्तर पर प्रेषित की गयी। क्वालिटी ऐश्योरेंस के नोडल अधिकारी डा सौरभ सक्सेना ने बताया कि निर्धारित मानकों के आधार पर स्वास्थ्य केंद्र का असेसमेंट करने के लिये आई टीम के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र परिसर की गहनता से जांच की गयी। कर्मचारियों एवं अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया तथा उनसे संबंधित विभाग के प्रश्न पूछे गए, साथ ही चिकित्सालय के विभिन्न दस्तावेजो एवं पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। इस तरह स्वास्थ्य केंद्र आठ थीमेटिक एरिया के आधार पर कार्य देखा गया। असेसमेंट के दौरान क्वालिटी ऐश्योरेंस के नोडल अधिकारी डा.सौरभ सक्सेना, जिला क्वालिटी ऐश्योरेंस डा.तारिक अंसारी, सीएचसी बिरधा अधीक्षक डा.छत्रपाल सिंह, डा.मानवेन्द्र सिंह, डा.मो.फहद, डा.मनमोहन, आकाश, प्रभा राठौर बीपीएम, कोमल प्रसाद बीसीपीएम आदि सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
आठ थीमेटिक एरिया के आधार पर देखा कार्य
सीएचसी अपकीप के अन्तर्गत चिकित्सालय की सुविधाओं में वृद्धि करने हेतु प्रयास किया जाता है, जैसे चिकित्सालय का प्रवेश द्वार मानक के अनुसार बना हो, चिकित्सालय में जानवरों का प्रवेश रोकने के लिए उचित व्यवस्था हो तथा चिकित्सालय में हर्बल गार्डन की सुविधा हो जिससे चिकित्सालय सुन्दर दिखे। सेनेटैजेशन एंड हाइजीन के अन्तर्गत चिकित्सालय में साफ-सफाई मानकों के अनुरूप बेहतर बनाने हेतु कार्य किये जाते हैं। वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत चिकित्सालय में निकलने वाले साधारण कचरे एवं जैविक कचरे के उचित प्रबंधन हेतु कार्य किये जाते हैं। इनफेक्शन कंट्रोल के अन्तर्गत चिकित्सालय में संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रयास किये जाते हैं। सपोर्ट सर्विसेस के अन्तर्गत चिकित्सालय में मरीजों को अन्य सहायक सुविधाएं जैसे पीने का पानी, साफ चादरें, तकिया एवं बेड आदि प्रदान करने के लिये प्रयास किये जाते हैं। हाइजीन प्रमोशन के अन्तर्गत चिकित्सालय में स्वच्छता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है, जैसे स्वास्थ्य कर्मियों की ड्रेस कोड पॉलिसी लागू की जाती है। इससे मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में अन्तर कर सके। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में पोस्टर आदि के माध्यम से मरीजो को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया जाता है तथा चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैं। वियोंड हॉस्पिटल बाउंड्री के अन्तर्गत चिकित्सालय की परिधि के बाहर भी स्वच्छता रखने का प्रयास किया जाता है, जैसे चिकित्सालय खुले में शौच मुक्त जगह में स्थित हो, नालिया ढकी हुई हो, साफ-सफाई मानक के अनुरूप हो। ईको फ्रेंण्डली के अन्तर्गत पर्यावरण अनुकूल कार्य प्रोत्साहन दिया जाता है। चिकित्सालय के प्रसव कक्ष में भी मानकों के अनुरूप सेवायें प्रदान की जा रही हैं, जिससे आने वाली महिला मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here