अवधनामा संवाददाता
बांदा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता मत्स्य विभाग की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत प्राप्त आनलाइन आवेदनों के चयन के क्रम में जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक , उपायुक्त मनरेगा के साथ अन्य समिति सदस्य उपस्थित हुए।सहायक निदेशक मत्स्य गिरीश त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष 23 से अधिक उपयोजनयों में आवेदन प्राप्त हुए है। कुल प्राप्त आवेदनों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है। जिसमें कई आवेदनों में अनिवार्य अभिलेख आवेदक द्वारा अभी तक उपलब्ध न कराए जाने के कारण पात्रता की श्रेणी नही आ सके है । जिनको पूरा किए जाने हेतु बड़ी योजनाओं में बैंक के सहयोग तत्काल उपलब्ध कराए जाने के समिति द्वारा निर्णय लिया गया ।ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों का अनुमोदन करते हुए। ई-लाटरी के माध्यम से चयन की कार्यवाही पूर्ण की जा सकें ।