डीएपी खाद को लेकर फूटा किसानों का गुस्सा, कई स्थानों पर लगाया जाम

0
97

अवधनामा संवाददाता
बांदा। जनपद में डीएपी खाद को लेकर किसान सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो गए हैं। सोमवार को खाद न मिलने के कारण जिले के तीन स्थानों पर किसानों ने चक्का जाम करके प्रदर्शन किया। वही जिला मुख्यालय में भारतीय किसान यूनियन ने इस मसले में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द दो रैक और खाद मंगाई जाए ताकि बुवाई के लिए इंतजार कर रहे किसानों की खेतों की बुवाई हो सके।
जनपद में इस समय 70 से 80 फ़ीसदी धान वाले क्षेत्र में बुवाई नहीं हो सकी है। जब तक डीएपी खाद नहीं मिलेगी तब तक बुवाई संभव नहीं है। इस समय समितियों में पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं है। जिससे समूचे जनपद में खाद के लिए मारामारी मची हुई है। किसान रात रात भर जाग कर लाइन में लगे रहते हैं, इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे मजबूरन किसान आंदोलित हो उठा है। आज जिले के अतर्रा, बबेरू क्षेत्र के आहार और देहात कोतवाली अंतर्गत जौरही गांव में किसानों ने सड़क जाम कर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
इधर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने इस गंभीर समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी पर्याप्त डीएवीपी खाद का भंडार बता रहे हैं। जबकि अभी आई खाद की एक रैक से एक एक समिति को चार चार सौ बोरी खाद उपलब्ध कराई गई है। वही समितियों के बाहर हजारों लोगों की लाइन लगी है। मात्र 400 बोरी में कैसे किसानों का भला होगा। उन्होंने कहा कि धान क्षेत्र में अभी 70 से 80 फीसदी बुवाई का काम बाकी है। कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द दो रैक डीएपी खाद मंगाए ताकि सभी किसानों के खेतों में बुवाई की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जहां एक और समितियों में खाद नहीं है वहीं दूसरी ओर बाजार में 16 सौ से 17 सौ रुपए में खाद मिल रही है। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी से किसानों का आक्रोश बढ़ रहा है। अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी, राष्ट्रीय सचिव हरनाथ, जिला महासचिव जेपी यादव ,बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रमोद आजाद सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here