अवधनामा संवाददाता
अतर्रा/बांदा। किसानों को डीएपी खाद ना मिलने से आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रदर्शन किया वा जल्द डीएपी खाद की मांग करते हुए खाद उपलब्ध ना होने परअनशन की चेतावनी दी है।करीब आधा घण्टा से ज्यादा बांदा-प्रयागराज मार्ग बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।किसानों की गेहूं की बुवाई में डीएपी खाद अति आवश्यकता होने के कारण बुवाई ना कर पाने में किसान अपने को ठगा महसूस कर रहा है।
क्रय विक्रय सहकारी समिति पर सोमवार को चार सौ बोरी खाद के होने पर किसानों के सैकड़ों लोगों का हुजूम टूट पड़ा और भारी किसानों की मौजूदगी में केंद्र प्रभारी भी ताला बंद करके कुछ देर के लिए भाग खड़ा हुआ, जिससे आक्रोशित किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में आधा घंटा जाम लगाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी विकास यादव, इंस्पेक्टर अनूप दुबे भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामला संभाला। हाईवे से किसानों को समझाते हुए हटाया गया, तथा मौजूद डीएपी खाद को वितरित कराई गई।किसानों ने उपजिलाधिकारी विकास यादव को बताया प्राइवेट दुकानों पर नकली खाद के साथ 1550 में एक बोरी धड़ल्ले से बिक रही है, जिस पर उन्होंने छापेमारी कार्रवाई का आश्वासन देकर किसानों के लिए खाद उपलब्धता कराने के बाद आश्वासन दिया है।