कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण के लिए शुरु हुआ एबीसी सैंटर

0
104

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बेहट रोड स्थित शाकंभरी विहार में नगर निगम के एबीसी सेंटर (एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) का सोमवार को रिबन काटकर उद्घाटन किया। आज पहले दिन सात कुत्तों के आप्रेशन किये गए।
नगर निगम द्वारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए एक ठोस कदम उठाते हुए बेहट रोड स्थित शाकंभरी विहार में एबीसी सेंटर (एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) का निर्माण कराया गया है। आज इस सेंटर ने विधिवत काम करना शुरु कर दिया है। उद्घाटन मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने रिबन काटकर तथा क्षेत्रीय पार्षद कार्तिक चौहान ने नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर मेयर संजीव वालिया ने कहा कि कुत्तों की लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण काफी अरसे से एबीसी सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आज ये सेंटर शुरु हो गया है, उम्मीद है इससे लोगांें को राहत मिलेगी। एनिमल बर्थ कंट्रोल के लिए नियुक्त चिकित्सक डॉ.अनुभव खजूरिया ने मेयर व नगरायुक्त को एबीसी सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कुत्तों के आप्रेशन रुम और प्रिऑपरेशन रुम आदि का निरीक्षण कराया।
डॉ.खजूरिया ने बताया कि आज पहले दिन सात कुत्तों का नसबंदी आप्रेशन किया गया है। इनमें चार नर और तीन मादा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कुत्तों की कुल जनसंख्या के केवल 70 प्रतिशत की ही नसबंदी की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन कुत्तों को पकड़कर नसबंदी के लिए लाया जायेगा, उन्हें संेटर पर तीन दिन रखा जायेगा। नसबंदी के बाद उनका जख्म भर जाने पर उन्हंे वापिस भेज दिया जायेगा।
इस अवसर पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल, जेई अनूप कुमार, पार्षद ज्योति अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी व सुरेन्द्र धवन आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here