यूपी ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने चलाया ऋण वसूली अभियान

0
163

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। ग्रामीण बैंकों की बेहतर हालत बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने व्यापक ऋण वसूली अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को अपर जिलाधिकारी व वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक यूसुफ खान व नायब तहसीलदार विनोद कुमार ने राजस्व व बैंक हित में प्रभावी वसूली हेतु संयुक्त वसूली अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए ग्राम बम्हौरी कलां के बड़े बकायेदार संतोष पाठक, बालकिशन, अजुद्दी, दीपू आदि को हिरासत में लेकर तहसील कारागार में बंद किया। जबकि अन्य बकायेदार टीम से एक सप्ताह में कर्ज अदा करने पर ही छोड़े गए। कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। जिलाधिकारी ने सक्षम बकायेदारों पर कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व व बैंक ऋण बकाया वसूली को लेकर प्रतिदिन जिले में अभियान चल रहा है जो रोज़ाना चलाया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि यहां के लोग आसानी से ऋण ले लेते हैं लेकिन लौटाने के नाम पर कोताही बरती जाती है। जिससे बैंक का संतुलन भी बिगड़ जाता है। यही वजह है कि कर्ज वसूली अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य प्रबंधक यूसुफ खान ने पात्र बकायेदारों से अपील की कि वे अपना कर्ज चुकाने हेतु बैंक में चल रही एक मुश्त समझौता योजना का लाभ उठाएं व कर्जमुक्त होकर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। मौके पर बैंक के मुख्य प्रबंधक यूसुफ खान, शुभम शर्मा, शैलेश गौर, नायब तहसीलदार विनोद कुमार एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here