अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : जिला निवाचन अधिकारी नगर निकाय/जिला मजिस्ट्रेट डा0 चन्द्र भूषण की अध्यक्षता में डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, नाम निर्देशन की संवीक्षा (स्क्रूटनी), अभ्यर्थन वापसी तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन, र्निविरोध निर्वाचन, मतपत्र मत पेटियाॅ, निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता तथा मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति आदि से संबंधित सभी बिन्दुओं पर गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का भलीभाॅति अध्ययन कर लें। जिससे निर्वाचन संबंधी कार्यो में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। जिससे पारदर्शी निष्पक्ष नगर निकाय के चुनाव सम्पन्न कराये जा सके।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य नगर निकाय चुनाव से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।