अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़।पूर्वांचल जनमोर्चा का पांचवा स्थापना दिवस कलेक्ट्री,कचहरी, नगर पालिका रोड आजमगढ़ पर संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंदन कुमार (प्रधान) एवं संचालन मऊ जिला अध्यक्ष उर्मिला प्रजापति ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव मोहन शिल्पकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कलेक्टर स्थिति अंबेडकर पार्क में बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं पूर्वांचल के अग्रदूत जनक गरीबों के मसीहा बाबू विश्राम राय के मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुएश्री शिल्पकार नेकहां थी 30 नवंबर 20 17 पूर्वांचल जनमोर्चा का स्थापना मेरे द्वारा किया गया था इसके द्वारा समाज हित की बात शुरू कर पूरी की गई है गरीब वंचित शोषितोके हक अधिकारों की लड़ाई निरंतर लड़ी जाती है इसके पहले भी लड़ाई लड़ कर फुटपाथ से कारोबार करने वालों के लिए लाइसेंस निर्गत कराने का काम किया गया साथ ही साथ समाज में फैली कुर्तियों को समाप्त करने का भी संकल्प लिया गया है हम लोग भारत रत्न बौद्ध सत्य डॉ भीमराव अंबेडकर साहब देश के गरीब वंचित शोषित तो मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के बताए हुए मार्ग पर चला जाएगा साथ ही साथ समाज में फैले अनेक भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध आवाज बुलंद किया जाएगा आज इसी से कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर पार्क में विगत कई माह से मौर्या दंपत्ति हत्याकांड में धरना पर बैठे उनके बच्चों को पूर्वांचल जनमोर्चा ने अपना समर्थन दिया और साथी- साथ अगर 1 सप्ताह के अंदर मौर्या दंपत्ति हत्याकांड के मुलजिमों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो तो निश्चित रूप से पूर्वांचल जनमोर्चा बड़ा जन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा।
कार्यक्रम संयोजक एवं उप संयोजको को अंग वस्त्र के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं भगवान विश्वकर्मा का चित्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता गण एवं पदाधिकारी सर्वश्रीरू- रेखा भारती, पुष्पा गौतम ब्लॉक अध्यक्ष , इंद्र कला देवी, निर्मला देवी, उर्मिला देवी, कृष्णावती देवी, सीता देवी, प्रमोद विश्वकर्मा, रामसरन राम, बहादुर राम, बरखु राम, कमला, अभिराम, समेत सैकड़ों की संख्या ने अनेकों लोग उपस्थित रहे ।