पेट्रोनास लुब्रिकेन्ट्स इंडिया ने बाॅलीवुड रैपर किंग के साथ लाॅन्च किया राइडर एंथम 2.0

0
51

 

नई दिल्ली। पेट्रोनास लुब्रिकेन्ट्स (इंडिया) प्रा. लिमिटेड की ओर से प्रीमियम मोटरसाइकल आयल ब्राण्ड पेट्रोनास स्प्रिंटा ने भारत के सबसे बड़े बाइकिंग फेस्टिवल- इंडिया बाईक वीक के दौरान राइडर एंथम 2.0 का लाॅन्च किया, इस फेस्टिवल का आयोजन वेगेटर गोवा में 2 और 3 दिसम्बर 2022 को किया गया था। बाइकिंग समुदाय के बीच जोश, उत्साह और भाईचारे के प्रतीक इस कायर्क्रम में देश भर से लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और दो दिनों के दौरान ढेरों गतिविधियों का जमकर लुत्फ़ उठाया।
राइडर एंथम 2.0 एक आकषर्क गीत है जिसे बाॅलीवुड रैपर किंग ने कम्पोज़ किया और गाया है, यह ‘पावर अप विद पेट्रोनास स्प्रिंटा’ की थीम पर आधारित है। पिछले साल राइडर एंथम के पहले संस्करण में बाॅलीवुड गायक अजुर्न कानूनगो ने धूम मचा दी थी और उम्मीद है कि रैप का यह संस्करण निश्चित रूप से बाइकिंग समुदाय के उत्साह को नए स्तर तक ले जाएगा।
इस अवसर पर श्री प्रणव भानागे, सीईओ- पेट्रोनास लुब्रिकेन्ट्स इंडिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि पिछले दो सालों से हमने इंडिया बाईक वीक के साथ साझेदारी की है। गोवा में बाइकिंग समुदाय का जोश अपने चरम पर है। आईबीडब्ल्यू के साथ इस साझेदारी को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी हम भारत में बाइकिंग की संस्कृति के विकास में उल्लेखनीय योगदान देते रहेंगे। राइडर एंथम, बाइकिंग समुदाय की भावना को सलाम करने का हमारा एक अनूठा तरीका है।’’
आईबीडब्ल्यू फेस्टिवल के साथ साझेदारी के दायरे से बाहर जाकर पेट्रोनास इंडिया 30 शहरों में ‘आईबीडब्ल्यू की चाय एण्ड पकौड़ा ब्रेकफास्ट राइड्स का प्रेजे़न्टिंग स्पाॅन्सर भी है, जिसकी शुरूआत सितम्बर 2022 में हुई थी।
इसी बीच, दो दिवसीय आयोजन में हिस्सा लेने वाले सैंकड़ों बाइकसर् को पेट्रोनास स्प्रिंटा द्वारा आयोजित विशेष प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी मिला। प्रतियोगिता के दोरान उन्हें एक मोटरबाईक का भव्य पुरस्कार एवं अन्य एक्सक्लुज़िव मचेर्न्डाइज़ जीतने का मौका भी मिला।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here