निसान ने निसान मूव बियॉन्‍ड गोल्‍फ टूर्नामेंट में ग्‍लोबल प्रीमियम एसयूवी

0
82

 

 

• निसान इंडिया ने दिल्‍ली एनसीआर में आयोजित मूव बियॉन्‍ड गोल्‍फ टूर्नामेंट में अपने ग्‍लोबल प्रीमियम एसयूवी X-Trail,कशकाई एवं जूक का प्रदर्शन किया

• दिल्‍ली एनसीआर इवेंट में मेरी कॉम मुख्‍य अतिथि

• निसान मूव बियॉन्‍ड गोल्‍फ टूर्नामेंट है मल्‍टी सिटी ट्रॉफी टूर्नामेंट

• निसान मैगनाइट को होल इन वन कन्‍टेस्‍ट का विजेता घोषित किया गया

दिल्‍ली।निसान मोटर इंडिया लिमिटेड ने दिल्‍ली एनसीआर में आयोजित ‘मूव बियॉन्‍ड गोल्‍फ टूर्नामेंट’में अपने हाल में जारी ग्‍लोबल प्रीमियम एसयूवी एसयूवी X-Trail,कशकाई एवं जूक प्रदर्शित किए। यह टूर्नामेंट अन्‍य प्रमुख मार्केट्स में प्रमुख गोल्‍फ कोर्स पर भी जारी रहेगा। इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन को जेपी ग्रीन्‍स गोल्‍फ तथा स्‍पा रेसोर्ट, नोएडा से आज झंडी दिखायी गई। इस मौके पर, मेरी कॉम मुख्‍य अतिथि थीं जो बॉक्सिंग में आठ बार विश्‍व विजेता के पदक जीत चुकी हैं। मेरी कॉम ने टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किए।

टूर्नामेंट के जरिए 120 ग्राहकों को गोल्‍फ का आनंद लेने के साथ-साथ निसान के ग्‍लोबल, प्रीमियम एसयूवी वाहनों को अनुभव करने का मौका मिला। उल्‍लेखनीय है कि निसान के एसयूवी – एसयूवी X-Trail,कशकाई एवं जूक को अक्‍टूबर में पहली बार प्रदर्शित किया गया था।

इस अवसर पर श्री राकेश श्रीवास्‍तव, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ”मल्‍टी सिटी निसान मूव बियॉन्‍ड गोल्‍फ टूर्नामेंट से हमें निसान की ऑल-न्‍यू प्रीमियम ग्‍लोबल एसयूवी के प्रदर्शन के बहाने अलग-अलग कस्‍टमर समूहों और मीडिया पार्टनर्स के संपर्क में आने का अवसर मिला है। फिलहाल इन वाहनों का भारतीय परिस्थितियों में परीक्षण जारी है।”

इस टूर्नामेंट में अनेक गोल्‍फ क्‍लब शामिल होंगे और अलग-अलग श्रेणियों में स्‍पर्धा में भाग लेंगे। पुरस्‍कार के लिए श्रेणियों हैं – हैंडीकैप कैटेगरी विजेता, ओवरऑल ग्रॉस विजेता, स्‍पॉट पुरस्‍कार विजेताओं में – लॉन्‍गेस्‍ट ड्राइव, क्‍लोज़ेट टू पिन, निसान पावरफुल ड्राइव अवार्ड तथा निसान मोस्‍ट स्‍टाइलिश प्‍लेयर शामिल हैं।

इस टूर का एक और आकर्षण बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुज निसान मैगनाइट होगी जिसे होल इन वन कन्‍टेस्‍ट का विजेता भी घोषित किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here