अवधनामा संवाददाता
बीकापुर- अयोध्या।कोतवाली क्षेत्र के पुलिस विभाग एवं वन विभाग की मिलीभगत से उनके नाक के नीचे हरे – भरे आम के पेड़ों को काटने में भी कोई संकोच ठेकेदार नहीं कर रहे हैं ! सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते दूसरे प्रदेश से आकर लोग पेड़ों की कटाई करने में कोई हिचकिचाहट नहीं कर रहे हैं। वन क्षेत्रा अधिकारी के कार्यालय से लगभग 1 किलोमीटर दक्षिण प्रमुख मार्ग से 100 मीटर पूर्व खजुराहट में जहाजी आम के पेड़ को 4 दिन पूर्व काटकर लोड करने के लिए रखा गया है। जिससे मलेथू कनक मेन रोड के किनारे बनी बाउन्डी के अंदर लकडिंयो को इकट्ठा करके दूसरे प्रदेश में भेजने के लिए लोड किया जाना बताते हुए लोगों ने कहा है स्थानीय पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत होने से लोगों ने अपना नाम छापने से मना करते हुए कहा कि सरकार प्रदूषण मुक्त करने के लिए देश में कई करोड रुपये खर्चा करके पडों को लगाती है। लेकिन व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि के चलते वन विभाग द्वारा लिखे गए तमाम नारे की धरती माता कहे पुकार एक वृक्ष दश पुत्र समान के नारे लगते अधिकारी – कर्मचारियो द्वारा ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं , पेड़ों की कटाई कारने वाले लोग बीकापुर के वन विभाग और पुलिस भाग से सांठगांठ करके लकडिंयो को इकट्ठा करके बिहारी ठेकेदार की मिलीभगत से बिहार भेजकर वायु प्रदूषण पैदा करने में लगे हैं !
सूत्रों ने बताया कि विभागों को बाहरी ठेकेदार से मोटी रकम मिलने से जागरूक लोगों की शिकायत के बाद भी कार्यवाही के नाम पर कोरम पूरा किया जाता है , स्थानीय लोगों ने अपनी चर्चा में कहा कि किसी को पेड़ कटवाने की जरूरत हो और परमिट बनवाने चला जाए तो पांव के जूते घिस जाते है। लेकिन उसे परमिट नहीं मिलेगी और वहीं बाहरी ठेकेदार द्वारा पेड़ की बिक्री की बात होने पर दूसरे दिन हरे -भरे पेड़ों पर आरा चलाने में संकोच नहीं करते। उन्हें पेड़ कटवाने में किसी परमिट की जरूरत नहीं होती है इन्हे बीकापुर के अधिकारियों कर्मचारियों का वरद हस्त प्राप्त है इस तरह के लोगो को किसी तरह के पेड़ कटवाने मे कोई समस्या नहीं होती है।