अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी .लखीमपुर खीरी के अमर वीर बलिदानी उत्तर प्रदेश का बृहदृतम जनपद लखीमपुर खीरी देश का सर्वाधिक गन्ना उतापादक होने के साथ.साथए राज्य का एक ऐसा जनपद भी है जहां से बड़ी संख्या मे नौजवान भारतीय सेनाओं मे जाकर देश की सेवा मे भरपूर योगदान देते हैं। आप सब अवगत ही हैं कि हमारी शस्त्र सेनाएं लगातार देश के सीमाओं की रक्षा एवं आतंकवाद से लड़ाई मे जी.जान से लगी हुई है। अदम्य साहस के इस कार्य को हर हाल मे संभव बनाने के लिए हर रोज हमारे अनेको सैनिक अपने जानों की बाजी लगाते हैंए और इसमे कई बार गंभीर शारीरिक क्षति और जान की हानी भी उठानी पड़ती है। आक्रमणकारी दुश्मनो से देश की रक्षा करने के लिए हमारे अनेको वीर सैनिकों ने अपने जानों की कुर्बानी दी है। भारत माता के ऐसे महान अमर वीर सपूतों मे हमारे लखीमपुर खीरी के एक नहीं बल्की छः अमरवीर बलिदानी हैं जिन्होंने देश पर अपने प्राण न््योछावर कर दिये। इसलिए यह आवश्यक है कि दिनांक 07 दिसम्बर 22 के दिन प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जब हम झंडा दिवश मनाएंए तब भारत माता के वीर सपूत और हमारे गृह जनपद के अमर वीर बलीदानी ;4द्ध नंण् 443730 स्वण्सिपाही गुरूमेज सिंहए ग्राम.कमलापुरीए जिला. लखीमपुर खीरीए पुण्यतिथी. 24ध्ध्962ए भारत.चीन युद्ध 4962 ;2द्ध नंण् ।0 46443 स्वण् 2ध्लेफ्टीनेंट चरनजीत सिंहए ग्राम. मैलानीए जिला. लखीमपुर खीरीए पुण्यतिथी.9ध्09ध्965ए भारत.पाक युद्ध 965 ;3द्ध नंण्274959 स्वण् गनर सूर्य प्रसादए ग्राम. मधवाए जिला. लखीमपुर खीरीए पुण्यतिथी. 09ध्09ध्965ए भारत.पाक युद्ध 965 ;4द्ध नंण् 2654974ए स्वण् सिपाही जहूर अलीए मोण् गोटैयाबागए जिला. लखीमपुर खीरीए पुण्यतिथी.44ध्2ध्97ए भारत.पाक युद्ध 974 ;5द्ध नं.4440900 स्व0सिपाही नाहर सिंह साथीए ग्राम. दलनगरए जिला. लखीमपुर खीरीए पुण्यतिथी.45ध्2ध्97ए भारत. पाक युद्ध4974 ;6द्ध नंण्4264724. स्वण् लांस नायक राजकुमार रावतए मोण् गोकुलपुरीए जिला. लखीमपुर खीरीए पुण्यतिथी.09ध्05ध्996ए कश्मीर ऑपरेशन रक्षकए को हम जरूर नमन करें। लखीमपुर खीरी के कलेक्ट्रेट मे स्थित श्जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसरश् मे इन वीरयोदधाओं के सम्मान में एक स्मारक का निर्माण किया गया हैए जहां इनके नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हैंए और इनकी तस्वीरें भी उपलब्ध हैं। सभी राष्ट्रिये उत्सव जैसे स्वतंत्रता दिवसए गणतंत्र दिवसए झंडा दिवसए बापू जयंती के अवसर पर सभी गणमान्य जन एवं स्कूल कालेजों के विद्यार्थी इस स्मारक पर पृष्पांजली अर्पित करते हैं।