अवधनामा संवाददाता
बंदा।आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल,बाँदा आरपी सिंह की अध्यक्षता में आज मण्डलीय पेंशन अदालत तथा से0नि0 अधिकारियों/कर्मचारियों के लम्बित देयकों हेतु प्राप्त शिकायती पत्रों पर जनसुनवाई आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। पेंशन अदालत में आयुक्त ने कहा कि सेवा निवृत्त हो चुके अधिकारियों/कर्मचारियों के पेंशन से सम्बन्धित प्रकरण अधिक दिनों तक लम्बित न रहने पायें, उनके देयकों का समय से निस्तारण किया जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
मण्डलीय पेंशन अदालत तथा से0नि0 अधिकारियों/कर्मचारियों के लम्बित देयकों हेतु प्राप्त शिकायती पत्रों पर जनसुनवाई के दौरान 11 प्रकरणों (नये-2 पुराने – 9) में से 01 प्रकरण मौके पर आयुक्त द्वारा निस्तारण किया गया, जिसमें राम लखन सिंह सेनि पशुधन प्रसार अधिकारी, कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बांदा का सामान्य भविष्य निधि का प्रकरण निस्तारित किया गया।
पेंशन अदालत के 06 प्रकरणों (नये-0 पुराने – 6) में से 01 प्रकरण मौके पर निस्तारित किया गया, जिसमें श्रीमती नर्वदा तिवारी, सेनि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी चित्रकूट का पेंशन, बीमा एवं जीपीएफ सम्बन्धी प्रकरण है। इस प्रकार कुल 17 प्रकरणों में से 02 प्रकरण मौके पर निस्तारित हुये तथा शेष अनिस्तारित प्रकरणों के समयान्तर्गत निस्तारण हेतु आयुक्त द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए गए। पेंशन अदालत की कार्यवाही में अमर पाल सिंह, अपर आयुक्त (प्रशासन), दिनेश बाबू, संयुक्त/अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन चित्रकूटधाम मण्डल बांदा, विनोद सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, बाँदा एवं अभिषेक यादव वित्त एवं लेखाधिकारी (माशि) बांदा तथा वादी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।