जिलाधिकारी ने पटखौली एवं छतवारा में एसटीपी निर्माण एवं सीवर लाइन का किया निरीक्षण

0
113

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिलाधिकारी ने विशाल भारद्वाज ने आज पटखौली एवं छतवारा में एसटीपी निर्माण एवं सीवर लाइन लेइंग तथा एफएसटीपी निर्माण का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि एसटीपी का कार्य मेसर्स सतीश कुमार एण्ड कम्पनी द्वारा कार्य कराये जा रहे हैं। उक्त कार्य करने की प्रारम्भ की तिथि 06 जनवरी 2022 एवं पूर्ण करने की तिथि 05 जनवरी 2024 प्रस्तावित है। उक्त कार्य के अन्तर्गत एसटीपी निर्माण कार्य एवं 20.807 किमी सीवर लाइन लेइंग का कार्य एवं तत्सम्बन्धित सफाई कार्य प्रस्तावित है, अनुबन्ध की लागत रु0 32.99 करोड़ है। जिलाधिकारी ने कार्यों को गुणवत्तापूर्वक तथा समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एफएसटीपी का कार्य मेसर्स श्रीराम कन्स्ट्रक्शन द्वारा कार्य कराये जा रहे हैं। उक्त कार्य के अन्तर्गत ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, इस्टीट्यूशनल बिल्डिंग, बाउण्ड्रीवाल, विद्युत व यांत्रिक कार्य एवं तत्सम्बन्धित कार्य प्रस्तावित है, जिसकी अनुबन्धित लागत रु0 4.24 करोड़ है। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त कार्यों को गुणवत्तापूर्वक तथा समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशुआश्रय योजना के अन्तर्गत ग्राम मुजफ्फरपुर में कान्हा गौशाला व पशु शेल्टर होम्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके निर्माण के लिए 165.92 लाख की धनराशि आवंटित की गयी है तथा 104.70 लाख व्यय किया जा चुका है एवं कार्य का भौतिक प्रतिशत 90 प्रतिशत है। ठेकेदार द्वारा अवगत कराया गया कि 10 दिन में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अवशेष कार्यां को गुणवत्तायुक्त एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here