अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। मंदूरी आज़मगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत भूमि अधिग्रहण के खिलाफ खिरिया की बाग में आंदोलन के पचास दिन पूरे होने पर 30 नवम्बर से 1 दिसंबर तक कानपुर से खिरिया की बाग मंदूरी तक किसान संघर्ष यात्रा निकाली गयी।
बृहस्पतिवार को 12 बजे दिन में किसान संघर्ष यात्रा का नेतृत्व करते हुये मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडेय,रिहाई मंच के राजीव यादव,किसान नेता वीरेंद्र यादव निज़ामाबाद तहसील मुख्यालय पहुंचे। निज़ामाबाद तहसील के सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय ने किसान संघर्ष यात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि मंदूरी के पास खिरिया की बाग में किसानों के आंदोलन के पचास दिन पूरे हो चुके हैं।किसान धैर्यपूर्वक आंदोलन के साथ डटे हैं उन्हें हम निज़ामाबाद राहुल सांकृत्यायन, हरिऔध की धरती से सलाम करते हैं।यात्रा में चल रहे संदीप पांडेय,राजीव यादव,वीरेंद्र यादव,डॉ राजेन्द्र प्रसाद और आदि को माला पहनाकर किसान आंदोलन की एकजुटता के लिये स्वागत किया गया।
इस यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।यात्रा के संयोजक राजीव यादव ने बताया कि निज़ामाबाद,सोफीपुर,तहबरपुर, मंदूरी होते हुए यात्रा ढाई बजे दिन में खिरिया की बाग में पहुंचेगी जहाँ एक विशाल किसान पंचायत की जाएगी।े