विद्युत कर्मी का वीडियो वायरल

0
66

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड ग्रामीण में कार्यरत टी.जी.-2 कर्मचारी का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चाओं में बना हुआ है। इस वीडियो को लेकर आरोप लगाये जा रहे हैं कि उक्त विद्युत कर्मचारी अवैध तरीके से सुविधा शुल्क ले रहा है। इस मामले में विद्युत कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगराध्यक्ष नितिन पंथ ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में बताया कि सोशल मीडिया पर इलाईट चौराहा स्थित दक्षिणांचल विद्युत विवरण खण्ड ग्रामीण में कार्यरत कर्मचारी द्वारा रिश्वत लिये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है जिससे किसानों एवं आमजन मानस का शोषण हो रहा है और शासन की छवि धूमिल हो रही है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा रात-दिन आम जनमानस के हित में कार्य करते हुये भ्रष्टचार मुक्त प्रदेश बनाने का प्रयास कर रही है। इसके बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा खुलेआम रिश्वत लेकर सरकार के प्रयास को असफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग उठायी। शिकायत पत्र देते समय गोल्डी राजपूत, राधे गोस्वामी, कृष्णा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here