अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज श्रीमती सुमिता ने कहा कि विधिक साक्षरता शिविर में छात्र-छात्राओं को कानूनों की जानकारी देकर उन्हें उनके प्रति जागरूक किया।
कस्बा रामपुर मनिहारान की प्रमुख शिक्षण संस्था गोचर कृषि इंटर कालेज में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में सिविल जज श्रीमती सुमिता ने छात्र-छात्राओं को बाल श्रम कानून, लिंग जांच, दहेज प्रथा एवं महिलाओं पर हो रहे शोषण के प्रति जागरूक किया और उन्हें अन्य कानूनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को भी साझा किया। कालेज के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने कहा कि हमें अपने कानूनों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराध को सहन नहीं करना चाहिए, क्योंकि अपराध सहन करना भी अपराध की श्रेणी में ही आता है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज श्रीमती सुमिता ने कालेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान के मॉडलों का अवलोकन कर उनकी सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधिक कार्यकारी अधिकारी राजकुमार गुप्ता, डा. भानूप्रकाश, अनीता देवी, दिनेश चंद्र, मांगेराम, मनोज कुमार, धीरसिंह, संदीप कुमार, अनुज कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, देवप्रकाश वर्मा, हितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।