जहां डलता है कूड़ा, वहां बनेंगे सेल्फी प्वाइंट

0
94

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। स्वच्छता की दृष्टि से आपका शहर एक और नयी करवट लेने जा रहा है। शहर के एक दर्जन से ज्यादा जिन स्थानों पर आज कूड़ा दिखायी दे रहा है, दो चार दिन बाद वहां आपको लोग सेल्फी लेते नजर आयेंगे। नगर निगम कल एक दिसम्बर से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 घंटे का एक विशेष सफाई अभियान शुरु करने जा रहा है। बुधवार को नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने निगम अधिकारियों के साथ शहर के ऐसे 15 स्थानों (वल्नरेबल प्वाइंट) का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उन स्थानों के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक दिसम्बर से तीन दिसम्बर तक ‘‘प्रतिबद्ध 75 जनपद, 75 घंटे 750 निकाय’’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जायेगा और उन्हें अभियान से जोड़ते हुए शहर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के सम्बंध में उनके सुझाव भी लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने निगम के स्वास्थय विभाग द्वारा चिन्हित शहर के 15 अस्थायी कूड़ाघरों (वल्नरेबल प्वाइंट) का निरीक्षण किया है। इन स्थानों पर अस्थायी कूड़ाघरों को समाप्त कर वहां समतलीकरण कराकर टायल्स आदि लगवायी जायेंगी और दीवारों पर पेंटिंग व गमलों और रंगबिरंगी प्रकाश व्यवस्था के साथ उनका सौंदर्यीकरण किया जायेगा। उपयुक्त स्थानों पर सीनियर सिटीजन के बैठने के लिए बैंच भी लगवायी जायेगी। उन्होंने शहर के लोगों से अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि घरों का कूड़ा सड़कों पर इधर उधर न फेंककर निगम कर्मचारियों को ही दें। इससे पूर्व नगरायुक्त ने वार्ड 37 में गुप्ता नर्सिंग होम से आगे विश्वकर्मा पुल के निकट खाली स्थान, वार्ड 55 मंे ताज होटल के सामने तथा वार्ड 20 में देहरादून रोड पर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस की दीवार के साथ खाली स्थानों का टायल्स, वॉल पेंटिंग व प्रकाश व्यवस्था आदि के साथ सौंदर्यीकरण करने के लिए निर्माण विभाग को अविलंब प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए। वार्ड 07 में बूढ़ी माई चौक का सौंदर्यीकरण करने के लिए भी कार्ययोजना बनाने को कहा। नगरायुक्त ने अधिकारियों को ग्लीरा रोड स्थित सेंट मेरी एकेडमी स्कूल के सामने सड़क किनारे खाली पडे़ स्थान का समतलीकरण कर हरियाली के साथ उसे इस प्रकार विकसित करने के निर्देश दिए कि वहां बच्चे खेल सके। नगरायुक्त द्वारा दिल्ली रोड स्थित नेकी की दीवार के निकट भी सेल्फी प्वांइट बनाने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि वार्ड 29 बेरीबाग में गीता मंदिर के सामने, वार्ड एक में जेल चुंगी का पुराना ढमोला पुल, वार्ड 20 दाबकी जुनारदार तालाब के किनारे, वार्ड 04 में सौ फुटा रोड, वार्ड 42 जनता रोड पर ढमोला नदी का पुराना पुल, वार्ड 25 नवादा रोड पर इण्डियन हर्ब्स के सामने, वार्ड 55 में चर्च के पास, वार्ड 35 में बेहट रोड राईस मिल के पास, वार्ड 17 में शॉलीमार गार्डन के पीछे, वार्ड 50 में एसडीए के सामने, वार्ड 37 में गुप्ता नर्सिंग होम से आगे, वार्ड 55 मंे ताज होटल के सामने, वार्ड 07 में बूढ़ी माई चौक, वार्ड 20 में देहरादून रोड पर पीडब्लूडी की दीवार, ग्लीरा रोड स्थित सेंट मेरी एकेडमी स्कूल के सामने बने अस्थायी कूड़ाघरों की कायापलट होगी। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल के अलावा निर्माण विभाग के जेई भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here