अल्पसंख्यक समुदाय के संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

0
106

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। मा0 सदस्य, उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग, हैदर अब्बाद चॉद की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक समुदाय हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस आजमगढ़ में सम्पन्न हुई।
मा0 सदस्य के समक्ष जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल द्वारा संबंधित विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अब तक कुल 6090 छात्र/छात्राओं द्वारा पंजीकरण के सापेक्ष संस्थाओं द्वारा 4805 आवेदन पत्रों को अग्रसारित किया गया है तथा पीएफएमएस रिस्पांस प्राप्त शुद्ध 3901 ओवदनों को अन्तिम रूप से अग्रसारित किया जा चुका है।
इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति, बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम पूर्ववर्ती एमएसडीपी योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रां में कराये गये निर्माण कार्यां का विवरण, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रेषित नवीन प्रस्ताव का विवरण, मदरसों से संबंधित विवरण आदि के विषय में विस्तार से मा0 सदस्य महोदय को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
मा0 सदस्य द्वारा पुलिस विभाग से अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र/शिकायत पत्र के निस्तारण के विषय में जानकारी ली गयी। मा0 सदस्य ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में आये मरीजों को चिकित्सकों द्वारा बाहरी दवा कदापि न लिखा जाय। उन्होने परियोजना निदेशक से आवंटित आवासों की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को किसी भी रूप से आवास आवंटन से वंचित न किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक श्री केके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री शशांक सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार, पीओ डूडा श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय सहित अधिकारी उपस्थित थेयुवक का पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल दो युवको के खिलाफ रिर्पाेट दर्ज।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here