अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर ,आजमगढ़। आये दिन सड़को पर हो रहे दुर्घटनाओ के मद्दे नज़र राज्य परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर लोगो को जागरूक करने हेतु अफलाक टेक्निकल कंप्यूटर इंस्टीटूट एंड एजुकेशनल सोसाइटी मुबारकपुर द्वारा दीनदयाल उच्चतर माध्यमिक विद्द्यालय तुलसीपुर जहानागंज में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई इस प्रतियोगिता का उद्देश्य यह है कि वाहनों के टकराव और उचित सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण सड़क हादसा बेहद आम होता जा रहा है। लोगो द्वारा सड़क सुरक्षा नियमो की अनदेखी और वाहनों की भिड़ंत से हादसों से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। सभी सड़के पूरे दिन के लिए ब्यस्त होती है जहाँ वाहन अपने उच्च गति से दौड़ती है। सड़क सुरक्षा मात्र एक वैचारिक संकल्प ही नही है बल्कि यह जीवन को सुरक्षित रखने का एक महाअभियान है। सड़क हादसों को कम करने और राहगीरों को वाहन चलाते समय नियमो का पालन करवाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा निबंध प्रतियोगिता कराकर युवाओ को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्द्यालय के प्रबंधक हरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता सिंह, शिक्षक श्री उदय प्रताप सिंह, केदार नाथ सिंह, श्री महेंद्र शर्मा, श्री पंकज यादव, यशपाल सिंह, व नीरज कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।