सांसद ने भूमि पूजन कर 10 एकड़ में बनने वाली गौशाला निर्माण की रखी नींव

0
144

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत मसौली, सैदाबाद एव मेढिया में मनरेगा योजनांतर्गत बनने वाले गौ आश्रय स्थलों का साँसद उपेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर गौशाला की नींव रखी गई।
ग्राम पंचायत मसौली में 10 एकड़ में बन रहे गौ आश्रय स्थल पर साँसद उपेंद्र सिंह रावत, उपजिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी, खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुईन अंसारी, पंचायत सचिव विकास पांडेय, कृष्ण कुमार सिंह, मो0 आकिब जमाल, आशीष वर्मा ने पंडित रामकुमार मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद भूमि पूजन कर गौशाला की नींव रखी। शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए साँसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गौशाला के निर्माण से क्षेत्र के छुट्टा पशुओं की परेशानी से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। किसानों की छुट्टा पशुओं की परेशानी को नजर में रखते हुए क्षेत्र में तीन गौशालाओ का निर्माण कराया जा रहा है। साँसद श्री रावत ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी पूजा है पिछली सरकारों में जिस तरह गौपशुओ पर अत्याचार किया जाता था वह किसी से छिपा नही है प्रदेश की योगी सरकार गौपशुओ की सुरक्षा के लिए निरन्तर प्रयास कर रही हैं जिसके लिए गांव स्तर पर गौपशुओ के संरक्षण के लिए स्थायी गौ आश्रय स्थलों का निर्माण कराकर चारा पानी की व्यवस्था की जाती है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी, खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा, अवर अभियंता अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता राजकुमार सोनी, भुल्लन वर्मा, पप्पू सोनी, नीरज प्रधान, आशुतोष अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here