एडीजी-112 की पहल पर मंगलवार से जागरूकता कार्यक्रम शुरू

0
41

अवधनामा संवाददाता

आपात स्थिति में कैसे लें पुलिस की सहायता पुलिस की टीमों ने बताया 

सोनभद्र/ब्यूरो एडीजी-112 श्री अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे जनपद सोनभद्र में एक सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हुआ. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन व नुक्कड़ सभा कर नागरिकों को यूपी-112 की सेवाओं से जागरूक किया गया. डॉ यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के दिशा निर्देश पर जागरुकता टीम का नेतृत्व कर रही मुख्यालय की अपर पुलिस अधीक्षक मोहिनी पाठक ने बताया कि पुलिस की टीमें नागरिकों को जानकारी दे रही हैं कि केवल झगड़े व मारपीट में ही नही बल्कि किसी भी आपात स्थिति जैसे आग लगने, प्राकृतिक आपदा, मेडिकल इमरजेंसी में भी आप 112 नम्बर डायल कर मदद प्राप्त कर सकते है।
जनपद सोनभद्र के रेणुकूट कस्बे के आदित्य बिरला इंटर कॉलेज मे विधार्थियों को 112 की सेवाओं व साइबर क्राइम से रूबरू कराया गया, यूपी-112 मुख्यालय की अपर पुलिस अधीक्षक मोहिनी पाठक की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. इस मौक़े पर लोकगीतों के माध्यम से कलाकारों ने 112 की योजनाओं से नागरिकों को अवगत कराया, जिसका बच्चो ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया। अपर पुलिस अधीक्षक मोहिनी पाठक ने बच्चो के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए , इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. दयानंद शुक्ल ने 112 सेवाओ की जानकारी देने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया ।
जनपद सोनभद्र में ही दूसरा कार्यक्रम तुर्रा तिराहे पर किया गया जिसमे भारी मात्रा में व्यापारियों, महिलाओ व बच्चो के साथ-साथ स्कूल के विध्यार्थियों ने आपात सेवा 112 की योजनाओ को समझा इसी क्रम में तीसरा व चौथा कार्यक्रम क्रमश: अनपरा बाज़ार व रेणुकोट बाज़ार में किया गया। जहा पर नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा लोकगीतों व नाटक के माध्यम से वरिष्ठ नागरिको सवेरा योजना व महिलाओ के लिए विशेष नाईट इस्कॉर्ट योजना के बारे में बताया गया।
*महिलाओं व बुजुर्गों के लिए योजनाएँ*
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन सरकार की प्राथमिकता में है। घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए 112 की ओर से ‘प्रबल प्रतिक्रिया’ दी जाती है। योजना में पीड़ित महिला 112 पर कॉल कर अपना पंजीकरण करवा सकती है। पंजीकृत महिला की शिकायत पर महिला पीआरवी तत्काल सहायता के लिए पहुँचती है। इसके साथ साथ टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्वीटर सेवा, यूपी कॉप ऐप, 1090 व साइबर क्राइम के प्रति भी लोगों को जागरुक किया गया। बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 112 द्वारा सवेरा योजना शुरू की गयी है। योजना में कोई भी बुजुर्ग पंजीकरण करवा कर कभी भी पुलिस सहायता ले सकते है।
इस मौके पर यूपी- 112 मुख्यालय से यूपी-112 मीडिया सेल प्रभारी करुणा शंकर सिंह, इंस्पेक्टर 112 सोनभद्र सत्यप्रकाश यादव, इंस्पेटर थाना पिपरी दिनेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक- महेंद्र यादव, पीआरवी ३०९६, एसआई संतोष तिवारी व असि. ऑपरेटर श्री अभिषेक सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here