अवधनामा संवाददाता
ओरन/बांदा। आज नगर के एक मैरेज हाल में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा आयोजित नगरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि बालमुकुंद शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम में अखिलेश दीक्षित जिला संयोजक निकाय चुनाव बांदा, आनन्द शुक्ला, ओरन निकाय चुनाव प्रभारी,/पूर्व विधायक मानिकपुर,व विजय विक्रम सिंह जिलाअध्यक्ष किसान मोर्चा, रामनरेश मिश्रा जी महामंत्री किसान मोर्चा, धनंजय करवारिया ज़िला मंत्री,ओरन किसान सम्मेलन संयोजक, रामराज्य गुप्ता प्रभारी ओरन, ओमप्रकाश तिवारी निकाय संयोजक ओरन, योगेश द्विवेदी चौयरमेन मुख्य के रूप मौजूद रहे।
बालमुकुंद शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय आय को दोगुना करने के लिए कटिबद्ध है एवं किसानों के खाते में सीधे रुपए पहुंचाने का भी कार्य कर रही है ऐसी हमारी सरकार लगातार किसानों के हित में किसानों के लिए समर्पित सरकार है किसान इस सरकार में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है वही पार्टी के निर्देशानुसार नगर निकाय में फिर से एक बार निकाय चुनाव में कमल का फूल खिलाने को किसान सम्मेलन बात कही हैं
वही चुनाव प्रभारी आनंद शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र व चुनाव को निकाय चुनाव मे पार्टी को जिताने के लिए हाथ उठाकर समर्थन मांगा जिला संयोजक अखिलेश नाथ दीक्षित ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता को समर्पित होकर लोगों को ही पार्टी को मजबूत करने की बात कही चुनाव का टिकट दिया जाएगा। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह सभी लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए बधाई देते हुए इस सरकार को किसानों के हित में कार्य करने वाली सरकार बताया। इस मौक पर रामबाबू त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष, मार्तण्ड प्रताप द्विवेदी,मनोज तिवारी जिला मंत्री चित्रकूट, एवं आदित्य नारायण द्विवेदी,दिवाकर द्विवेदी, रमाकांत त्रिपाठी,रसिक शिवहरे,आशू शिवहरे, कुलदीप शिवहरे,राम जी, शिवसागर त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप द्विवेदी, समाजसेवी, अरुण कांत द्विवेदी, प्रेम बाबू कुशवाहा, शिव कुमार व्यास, चुन्नू कुशवाहा सभासद, दीपक चतुर्वेदी राजा बाबू चतुर्वेदी,राजनारायण द्विवेदी ,नीरज कोटार्य, जगन्नाथ वर्मा प्रदीप अवस्थी , कल्लू यादव ग्राम प्रधान सहित समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा किसान मौजूद रहे।