अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। रामनगरी में आयोजित हो रहे रामायण मेले में शिरकत करने आईं प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने सोमवार को नयाघाट स्थित लता चौक पहुंचकर सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। लता चौक पहुंचने पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने उनका स्वागत किया और लता चौक का भ्रमण कराया। लता मंगेश्कर चौक पर लगे शिलापट पर माल्यार्पण के दौरान अनुराधा पौडवाल भावुक हो गईं और लता चौक बनवाने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताया।गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में लता चौक का निर्माण कराकर सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर को उचित सम्मान दिया है, यह बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है, जिसको लेकर लोगों को बहुत ही उत्साह है।उन्होंने कहा कि मैं जब भी अयोध्या आती हूं, रामलला का दर्शन जरूर करती हूं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या पर हैं, हर किसी के मन में यही जिज्ञासा है कि जल्द राम मंदिर का निर्माण पूरा हो और वह राममंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करें। कहा कि अयोध्या का जिस तरह से विकास हो रहा है, आने वाले कुछ सालों में अयोध्या को नई पहचान मिलेगी।