श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन मिलों तक कलाश यात्रा निकाली

0
42

अवधनामा संवाददाता

 

हैदरगंज- अयोध्या। हैदरगंज बाजार में श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन मिलों तक कलाश यात्रा निकाली गई । महिलाओं और बालिकाओं ने कलश यात्रा के दौरान पीत वस्त्र धारण कर सर पर पगड़ी बांधकर हाथों में पताका लिए नजर आई । कलश यात्रा में डमरू बजाते भक्त और झांकियों के साथ डीजे पर श्रद्धालु थिरकते हुए माहौल को भक्तिमय बनाते रहे ।
हैदरगंज थाना क्षेत्र के हैदरगंज कस्बे में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भव्य रूप में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहा है । श्रीमद् भागवत कथा के व्यास गद्दी पर विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता कथा वाचिका जया किशोरी अपने वचनों से अमृत वर्षा करेगी । आयोजनकर्ता व जजमान के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कमला देवी और अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सियाराम अग्रहरि द्वारा आयोजित किया जा रहा है । जिसके प्रथम दिन रविवार की दोपहर बाद भव्य और विशाल कलश यात्रा निकाला गया । जिसमें लगभग 6 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए । कलश यात्रा का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य उदित सर्राफ ने किया । वही कस्बे सहित आगंतुक बालिकाओं ने सर पर पगड़ी बांध और पीतांबर वस्त्र धारण कर हजारों की संख्या में पताका हाथों में लेकर जय कारे लगाते हुए लंबी कतार में चलती रही । मंत्रों का उच्चारण करती बालिका एवं महिलाएं सर पर कलश रखकर शामिल रहीं । भव्य तौर पर निकली इस कलश यात्रा में बनारस से बड़े-बड़े डमरु वादकों का नृत्य और लंबी कतार के बीच बीच में राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, राम सीता सहित दर्जनों झांकियां राहगीरों एवं क्षेत्रवासियों को लुभाती रही । डीजे सहित अन्य वाद्य यंत्रों से निकलने वाली भक्ति धुन पूरे क्षेत्र के वातावरण को भक्तिमय बनाता रहा । यात्रा में साथ साथ चल रहे रथों पर सवार पुरोहित पंडित देव कुमार शास्त्री पूरी कलश यात्रा की शोभा बढ़ाते नजर आए । इस दौरान हैदर गंज थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय बहादुर पांडेय, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव सहित दर्जनों पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से लगे रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here