अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। राम पथ मार्ग चौड़ीकरण के विरोध में साहबगंज, अमानीगंज, गुदरी बाजार, खवासपुरा, नियावा के व्यापारियों ने लामबंद होकर अपनी-अपनी दुकानों को बंद किया व्यापारियों द्वारा साफ तौर पर यह कहना है कि हम सरकार के किसी भी विकास कार्यों का विरोध नहीं कर रहे हैं, सरकार की किसी नीतियों का विरोध नहीं कर रहे हैं, रोड पर प्रदर्शन नहीं करेंगे, हम अपनी बात सरकार की उन नीतियों के खिलाफ कहना चाहते हैं जिसमें रोड चौड़ीकरण के दौरान लोगों के भवन, लोगों की दुकान, सरकार जिस नीति के तहत ले रही है, वह उचित नहीं है, आजादी के बाद अभी तक जिनकी जिनकी भूमि अधिग्रहण की जा रही है, उनको यही बात पता थी, जिस भूमि पर हमारा मकान बना हुआ है, दुकान बनी हुई है, हम उसके मालिक व उत्तराधिकारी हैं, जिसके लिए कभी भी किसी प्रकार की, कोई सूचना,नोटिस द्वारा, या किसी समाचार पत्र में विज्ञापन व समाचार के रूप में प्रकाशित नहीं हुई जिसमें या निश्चित किया गया हो पर्चा सुधा भूमि को आप सभी लोग फ्री होल्ड करवा ले सभी व्यापारी भवन स्वामियों ने अपनी अपनी जमीन का पर्चा सदाबैनामा, दाखिल खारिज, नगर पालिका से नक्शा, जब पास कराया, तभी फ्री होल्ड के लिए कोई जानकारी नहीं दी आज सरकार बोलती है कि जिस भूमि पर आप रह रहे हैं जिस पर भवन बनाए हैं दुकान बनाए हैं वह सरकार की है, ना ही सरकार यह सुनिश्चित कर रही है आज अगर हम भूमि अधिग्रहित करेंगे भविष्य में बची हुई भूमि के स्वामी आप होंगे इस पर भी कोई स्पष्ट बात नहीं की जा रही है हमारी सरकार से मांग है कि उचित मुआवजा दिया जाए, भूमि अधिग्रहण के बाद बची हुई भूमि भवन, का स्वामित्व उस भूमि पर रहने वाले व्यक्ति को किया जाए, जिस पर वह अपने पीढ़ी दर पीढ़ी से रहता चला रहा है।