अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। भारतीय मानव अधिकार जागृति संगठन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र, फिजियाथिरैपी, एक्यूप्रेशर, न्यूरोपैथी से रोगियों की जांच की गयी और उन्हें उचित उपचार कराने को प्रेरित किया गया।
आज मल्हीपुर रोड स्थित एक विद्यालय में आयोजित निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में नेत्र परीक्षण, फिजियोथैरेपी, अक्यूप्रेशर, न्यूरोपैथी आदि के डा.योगेन्द्र सिंह, डा.विरेन्द्र सिंह, डा. आर.एस. सेंगर, डा.अमित आयुष, डा.मलिक द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं इलाज किया गया और दवा वितरित की गयी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पुंडीर ने बताया कि संगठन पूर्व में भी कई कैंप का आयोजन कर चुका है। संगठन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करायी जा सकें। भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन पिछले 4 महीनों में 8 से 10 कैंप लगा चुका है। प्रत्येक शिविर में लगभग 200 से 250 लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके है। कांवड़ शिविर में संगठन ने कावड़ियों का मुफ्त इलाज किया और आगे भी हमारा उद्देश्य यही है कि हम जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य लाभ दे सकें एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकें। शिविर में राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सिंह पुंडीर, राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रवीण मोंगा, राष्ट्रीय महासचिव उपमा सिंह, अनुज राणा, जिला अध्यक्ष अश्वनी राठौर, मंडल उपाध्यक्ष अजय सिंह, महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष सुनीता नारंग, जिला अध्यक्ष अनिता रानी, महानगर अध्यक्ष हरप्रीत कौर एवं सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे