अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर माननीय राज्यपाल महोदय जी के नामित ज्ञापन, किसानों को रबी की फसल हेतु आवश्यक खाद/ उर्वरक एवम डीएपी की उचित मात्रा में पूर्ति होना आवश्यक है इसको लेकर सोनभद्र जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर जाकर ज्ञापन प्रेषित किया । जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि खाद/डीएपी पर किसानों का हक है, रवि की फसल के लिए इसकी उचित मात्रा में पुर्ती होना आवश्यक है , नहीं तो उनका भारी नुकसान हो जाएगा इसको देखते हुए उच्च नेतृत्व के आवाहन पर हम लोगों ने आज यहाँ ज्ञापन दिया है और हम ये मांग भी करते हैं कि जल्द से जल्द इसकी पूर्ति की जाए । सहर कमेटी अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि किसान देश की रीढ़ है उसकी आवश्यकता की पूर्ति करना प्राथमिकता होनी चाहिए । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य फरीद अहमद ,आशुतोष कुमार दुबे (आशु) , जितेन्द्र पासवान ,ब्लॉक अध्यक्ष कर्मा बंशीधर पांडे ,ब्लॉक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज अमरेश पांडे , ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल लल्लूराम पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष चतरा सुनील मिश्रा, प्रदीप चौबे, प्रांजल श्रीवास्तव, शिव प्रसाद यादव,सरफराज, रामनरेश, रामनाथ गोड़,लल्लू गोड़, शंकर भारती ,रिचर्ड डेवीड, अली हुसैन उपस्थित रहे ।