किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो खाद :बलवंत सिंह

0
49

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। रबी की फसल की बुआई के लिए खाद की किल्लत को देखते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान बताया कि प्रदेश में विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि फसल बुआई के लिए खाद की किल्लत चल रही है। इस कारण किसान अपनी फसल में खाद नही दे पा रहे हैं। वहीं समितियां एक बोरी खाद के लिए किसानों को कई दिनों तक परेशान कर रहीं हैं। उन्हौनें आरोप लगाया कि पिछले साल खाद की किल्लत के चलते कई किसानों ने आत्महत्याए की थीं। उसकी पुनरावृत्ति न हो, इसलिए सरकार को जल्द से जल्द किसानों को खाद उचित रेट पर मुहैया करायी जाना चाहिए। वैसे भी अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलें बर्बाद कर हो चुकीं थीं। अगर खाद के लिए सरकार ने सार्थक प्रयास नही किये, तो बिचौलिए सक्रिय हो जाएंगें। और फिर से किसानों के सामने खाद का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने महामहिम राज्यपाल से किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया कराये जाने की मांग की हैं। इस दौरान जिला महासचिव राकेश रजक, मुहम्मद आसिफ, अजय कुशवाहा, जगत, भागीरथ, भानसिंह, हरिश्चंद्र, बृषभान, राजाराम, कुलदीप पाठक सहित अनेकों कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here