अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। यातायात माह को लेकर बाराबंकी पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है. सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. कि लाउड हेलर तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का प्रचार करेंगे. ट्रक चालकों को यातायात के बारे में जागरूक करेंगे. थाना क्षेत्र में पड़ने वाले राजमार्गों के किनारे बसी बस्तियों में पहुंचकर यातायात के बारे में बताने का काम करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात माह का शुभारंभ बाराबंकी के पटेल तिराहे से किया गया था इसी क्रम में बाराबंकी के अधिकतर थाना प्रभारियों के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में कोठी प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत यादव ने बृहस्पतिवार को एचएलबी पब्लिक स्कूल में पहुंचकर यातायात के नियमों के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का काम किया. प्रभारी निरीक्षक के कांत यादव ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान
निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन .ओवरटेक से बनाएँ दूरी .नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल .सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी .सिर्फ जरुरी होने पर ही बजाएँ हॉर्न .अपनी लेन में चलाएँ वाहन ..गति पर रखें नियंत्रण इस कार्यक्रम में महिला आरक्षी के साथ-साथ स्कूल के प्रबंधक संतोष वर्मा विजय वर्मा, समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
Also read