यूपी में खाद संकट को लेकर कांग्रेसियो ने जताया विरोध, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

0
130

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। प्रदेश में खाद की कमी नही है। भाजपा सरकार का यह दावा हवा हवाई है एक बोरी डीएपी खाद के लिये किसान सहकारी समितियो, इफ्को, कृभको के केन्द्रो पर भूखा प्यासा सुबह से लाइन लगा रहा है लेकिन उसे खाद नही नसीब हो रही है अधिकतर साधन सहकारी समितियो में ताले पडे है। प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया खाद की इस गम्भीर समस्या को तत्काल संज्ञान में ले और प्रदेश सरकार को निर्देशित करे कि प्रदेश के किसान को रबी की फसल की बुआई के लिये पर्याप्त मात्रा में खाद/उर्वरक उपलब्ध हो।
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश मध्यजोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया व कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने रबी की फसल की बुआई के लिये खाद/उर्वरक, डीएपी की कमी से किसानो की परेशानी को दूर करने के लिये जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को कांग्रेसजनो के साथ ज्ञापन प्रेषित करने के पूर्व कांग्रेसजनो के बीच व्यक्त किये। तदोपरान्त अपर जिलाधिकारी को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में दर्शाया गया है कि प्रदेश में किसानो को रबी की फसल की बुआई के लिये डीएपी खाद की आवश्यकता है लेकिन उन्हे खाद उपलब्ध नही हो पा रही है। इस वर्ष हुयी असामान्य बारिश के कारण प्रदेश का किसान पहले से ही आर्थिक कठिनाइयो से जूझ रहा है ओर सदि समय रहते किसानो को खाद डीएपी उपलब्ध नही करायी गयी तो किसानो की फसल कमजोर होगी जिसके कारण उन्हे भारी नुकसान होगा और साल में दो फसलो के नुकसान से होने वाला आर्थिक संकट किसान बर्दाशत नही कर पायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से तनुज पुनिया, मो0 मोहसिन, सरजू शर्मा, गौरी रावत, इरफान कुरैशी, शबनम वारिस, रामहरख रावत, रमन लाल द्विवेदी, रामनुज यादव, अजीत वर्मा, प्रदीप मौर्या, मो0 इजहार सिद्दीकी, अम्बरीश रावत, फरीद अहमद, अखलेश वर्मा, संजीव मिश्रा, मुईनद्दीन अंसारी, सै0 अरशद अहमद, दिलीप रावत, श्रीकान्त मिश्रा, समर सिंह सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here