अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल की बैठक छपका स्थित जिला कार्यालय पर संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन हुई।श्री तिवारी ने बताया कि विगत कई दिनों से निष्क्रिय चल रहे युवक मंगल दल को सक्रिय करने के लिए संगठन में कई फेर बदल किये गये है।उन्होंने बताया कि कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित को सलाहकार समिति का जिला संयोजक और विवेकानंद यूथ एवार्ड विजेता एंव विगत दस वर्षों से संगठन के कई महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाले नवीन कुमार सिंह को संगठन का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया गया है।वहीं दुद्धी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष एंव गुलाल झरिया ग्राम प्रधान त्रिभुव यादव को जिला उपाध्यक्ष,करमा एंव सदर ब्लॉक के प्रभारी खैराही के क्षेत्र पंचायत सदस्य साहिद खान को जिला महामंत्री,बभनी ब्लॉक अध्यक्ष संदीप गुप्ता को जिला मंत्री,अजय केशरी को जिला कोषाध्यक्ष,दुद्धी ब्लॉक प्रभारी अजय गुप्ता को जिला प्रवक्ता,बृजेश कुमार सिंह को मीडिया प्रभारी,बनाया गया है।सलाहकार समिति में पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय को जिला प्रभारी,मनोज दीक्षित को जिला संयोजक,सन्तपति मिश्रा को जिला सह-संयोजक बनाया गया है।ओम प्रकाश पटेल को प्रोग्राम ऑफिसर एंव गुलाब प्रसाद देशमुख,विकास खरवार,इरसाद अहमद,ईश्वर प्रसाद,इमरान अंसारी,अजय कुमार वर्मा,रमेश यादव,हिमांशु चौबे को जिला कार्य समिति सदस्य मनोनीत किया गया।सौरभ ने बताया कि वो विगत दो हजार तीन से संगठन से जुड़े है और संगठन के माध्यम से जनहित के कार्य के साथ-साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।उन्होंने बताया कि इधर कुछ दिनों से संगठन निष्क्रिय हो गया था इसलिए संगठन में ऊर्जा भरने के लिए नए और प्रतिभाशाली युवाओं को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।श्री तिवारी ने बताया कि युवक मंगल दल संगठन उनके दिल और दिमाग मे बैठ गया है ।इस नाते वो चाहते है कि संगठन द्वारा लगातार रचनात्मक कार्य किया जाना चाहिये।वहीं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वो पूरी तन्मयता और विश्वास के साथ निभाएंगे।वहीं संगठन के नए कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नवीन सिंह को पूरे कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है।उक्त अवसर पर चन्द्रभान गुप्ता,अशोक दूबे,शक्ति सिंह,नागेन्द्र विश्वकर्मा,रूपेश दूबे,अभिनव,महेंद्र पॉल,मोहित गिरी आदि लोग रहे।